शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित ‘भामाशाह सम्मान समारोह’ में वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में जीएसटी विधान अंतर्गत प्रदेश में सर्वाधिक कर जमा करने वाले उद्योगों और व्यवसायियों को सम्मानित किया। करदाताओं की समस्याओं के समाधान के लिए व्हाट्सएप आधारित हिंदी में चैटबॉट MeGHA का शुभारंभ किया।
मेघा एप से टैक्स संबंधित समस्याओं की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इसके साथ ही नए पंजीयन करदाताओं के लिए वेलकम किट पुस्तिका का विमोचन किया।
इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आप जब खजाना भरते हैं, तो हम विकास करवाते हैं। बिजली, सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य की व्यवस्था करते हैं। हमारा पूरा सिस्टम आप लोगों के कर (TAX) से चलता है। इस योगदान के लिए आप सभी को शीर्ष झुकाकर नमन करता हूं।
राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह का दीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें