शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नाम बदलने को लेकर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस पार्षद ने नाम बदलने को लेकर नगर निगम अध्यक्ष को पत्र लिखा है। कांग्रेस पार्षद ने कोटरा सुल्तानाबाद का नाम करुणाधाम आश्रम रखने की मांग की है।

2 लाख 90 हजार का नाश्ता कर गए बीजेपी पार्षदः निगम परिषद की बैठक में उठा मुद्दा, कोरोना से मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि न देने पर कांग्रेस का हंगामा, हलालपुर बस स्टैंड अब हनुमानगढ़ी के नाम से जाना जाएगा

भोपाल नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 से कांग्रेस पार्षद वीनू मोनू सक्सेना ने कोटरा सुल्तानाबाद का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने नगर निगम अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि वार्ड क्रं. 27 के कुछ क्षेत्र को कोटरा सुल्तानाबाद के नाम से जाना जाता है। शहर की गौरवमयी इतिहास में कोटरा सुल्तानाबाद नाम से किसी प्रकार का कोई वास्ता नहीं है। जबकि भोपाल में करुणाधाम आश्रम का गौरवमयी इतिहास है। कांग्रेस पार्षद ने नगर निगम अध्यक्ष से अनुरोध करते हुए कोटरा सुल्तानाबाद का नाम बदलकर करुणा धाम आश्रम नगर करने की मांग की है।

रामसेतु पर सियासतः गृह मंत्री नरोत्तम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, बोली- कमलनाथ ने कभी सवाल नहीं उठाया, BJP नेता बोले- पाखंड करने के लिए एक इच्छाधारी हिन्दू एमपी आ रहा

बता दें कि भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में गुरुवार को कई प्रस्ताव पारित किए गए है। भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल नगर निगम परिषद बैठक में तीन प्रस्ताव दिए थे। जिसमें हलालपुर बस स्टैंड का नाम बदलकर हनुमानगढ़ी और लालघाटी चौराहा को श्री नारायण दास सर्वेश्वर चौराहा रखने की मांग की थी। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus