शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में सीबीआई (CBI) ने सेना के इंजीनियर को 1 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है. सहायक इंजीनियर गैरीशन कैनेडी से जुड़े दो अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है. अब सेना के असिस्टेंट इंजीनियर के ऑफिस की अलमारी से साढ़े पांच लाख कैश जब्त किया गया है.  

MP के इस क्षेत्र से पहली बार KBC पर पहुंचा कोई शख्स: 10 नवंबर को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे आएंगे नजर

इसके साथ ही सीबीआई ने असिस्टेंट इंजीनियर जे जॉन केनेडी के तमिलनाडु, कोयंबटूर, रामनाथपुरम के ठिकानों पर भी रेड मारी है. सीबीआई जब्त दस्तावेजों और अकाउंट की जांच कर रही है. रिश्वतखोरी के और मामलों का खुलासा हो सकता है.

बड़ी खबरः सीबीआई ने सेना के इंजीनियर को एक लाख रिश्वत लेते पकड़ा, इस बात के लिए मांगी थी घूस

टेंडर के बिल की राशि को रिलीज करने के एवज में कंपनी से 1 लाख की रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत सीबीआई से की गई. सीबीआई ने सेना के 2 असिस्टेंट इंजीनियर और एक जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. मामले में आगे की जांच चल रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus