दिनेश शर्मा,सागर। कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पहुंचकर सागर के भूपेंद्र ने इतिहास बना डाला. सागर मूल से अब तक कोई इस हॉट सीट पर नहीं बैठ पाया था. भूपेंद्र बीते एक हफ्ते से मुंबई में थे और केबीसी के कॉप्टीशन की एक-एक सीढ़ी चढ़कर मंगलवार को आखिरकार उनका सपना पूरा हो गया. उनके एपिसोड की रिकॉर्डिंग पूरी हो गई है.

स्कूल संचालक की मनमानी से खतरे में लाड़ली का भविष्य: भाभी ने लड़ा था पंचायत चुनाव, वोट नहीं देने का आरोप लगाकर बच्ची को स्कूल से निकाला

भूपेंद्र के अनुसार इसका प्रसारण आगामी 10 नवंबर को सोनी टीवी पर किया जाएगा. भूपेंद्र के अनुसार वे जब करीब 10 साल के थे, उस समय से केबीसी देखते आ रहे हैं. आज उनकी ख्वाहिश ईश्वर ने पूरी कर दी. फिल्मजगत और सदी के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन के सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में पहली दफा सागर जिले का कोई मूल निवासी पहुंच पाया है.

उमा भारती के शराबबंदी वाले बयान पर मंत्री की प्रतिक्रिया: उषा ठाकुर ने कहा- जिन राज्यों में शराबबंदी हुई वहां लोग गलत तरीके से पीते हैं

खुरई तहसील के खेजरा इज्जत गांव के भूपेंद्र चौधरी हॉट सीट पर पहुंचने में सफल रहे हैं. सोमवार शाम तक रिकॉर्ड हुए केबीसी के बाद वे उम्मीद छोड़ चुके थे. मंगलवार को उनकी किस्मत ने साथ दिया और वे हॉट सीट पर पहुंच गए. महानायक अमिताभ बच्चन ने खनकती आवाज उनका हॉट सीट पर स्वागत किया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus