अमृतांशी जोशी, भोपाल। 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) पर भव्य आयोजन किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (V. D. Sharma) ने इसकी जानकारी दी है। फाउंडेशन डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) भी संबोधित करेंगे।

एमपी में प्रदेश स्तर से लेकर जिला ब्लॉक और बूथ स्तर तक स्थापना दिवस (BJP Sthapna Diwas) मनाया जाएगा। इस मौके पर बीजेपी पुराने समर्पित कार्यकर्ताओं और नेताओं का सम्मान करेगी। प्रदेश मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। आगामी चुनाव को लेकर भी दिग्गज नेता जोश भरते हुए नज़र आएंगे। ‘कार्यकर्ता ही संगठन की सबसे बड़ी ताक़त’ यह मैसेज देने की कोशिश की जाएगी।

कमलनाथ को ‘एक्सीडेंटल नेता’ कहे जाने पर सियासत: PCC चीफ बोले- नरोत्तम मिश्रा कुछ भी कहे, मैं जो हूं, वो हूं, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- 40 साल से विधायक-सांसद, वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेता हैं

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम होंगे। जिसमें दीवार लेखन (wall writing) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बूथ संयोजक सभी दीवार लेखन में शामिल होंगे। इसके अलावा अलग-अलग स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा।

‘कमलनाथ एक्सीडेंटल नेता’: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- ये इमरजेंसी के दंगों से निकले, कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक पर कहा- कुछ भी होने वाला नहीं

युवा मोर्चा लगाएगी चौपाल

स्थापना दिवस के मौके पर जिला और प्रदेश मुख्यालयों को सजाया जाएगा। युवा मोर्चा की तरफ से युवा चौपाल लगाई जाएगी। बीजेपी चौपाल के जरिए नए मतदाताओं से जुड़ने की कोशिश करेगी। बता दें कि 1980 में स्थापित भारतीय जनता पार्टी को इस साल 6 अप्रैल 2023 में 43 साल पूरे हो रहे हैं।

BJP Mission 2024 News BJP State Presidents
BJP Mission 2024 News BJP State Presidents

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus