अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक्सीडेंटल नेता (Kamalnath accidental neta) कहे जाने पर सियासत शुरू हो गई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा कुछ भी कहे, मैं जो हूं, वो हूं, मैं कोई दादा, मामा, किसान का बेटा, कोई कलाकार नहीं हूं। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Govind Singh) ने नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जो 40 साल से सांसद और विधायक है वो एक्सीडेंटल नेता हो ही नहीं सकते।

मैं कोई मामा, दादा, किसान का बेटा, कोई कलाकार नहीं- कमलनाथ

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने गृहमंत्री के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा- मैं कोई दादा नहीं हूं, मैं कोई मामा नहीं हूं, मैं कोई किसान का बेटा नहीं हूं, कोई कलाकार नहीं हूं। नरोत्तम मिश्रा कुछ भी कहे, मैं जो हूं, वो हूं।

‘कमलनाथ एक्सीडेंटल नेता’: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- ये इमरजेंसी के दंगों से निकले, कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक पर कहा- कुछ भी होने वाला नहीं

गोविंद सिंह ने कहा- नरोत्तम मिश्रा को सही चीजें नहीं दिख रही

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कमलनाथ को एक्सीडेंटल बोलने पर बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि कमलनाथ एक्सीडेंटल नेता हो ही नहीं सकते है। एक्सीडेंटल नेता कोई एक बार बन सकता है। कमलनाथ 40 साल से विधायक और सांसद है। वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेता है। नरोत्तम मिश्रा में दृष्टि हैं, उन्हें सही चीजें नहीं दिख रही हैं।

गृहमंत्री ने दिया था ये बयान

बता दें कि गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कमलनाथ को एक्सीडेंटल नेता कहा था। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी का एक्सीडेंट था, कमलनाथ वहीं से निकले है। लोकतंत्र में विधायक जनता चुनकर भेजती है, यह जनता का अपमान है। कमलनाथ जी इमरजेंसी के दंगों से निकले है, कोई कीमत नहीं है यह कह कर जनता का अपमान करने लगते है। कमलनाथ के सामने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की कोई कीमत नहीं है। यह उनका अहंकार है। जो विधायकों के लिए ऐसी बातें बोलता है, इन्हें सदन की कार्यवाही भी बकवास लगती है। आखिरकार ये करना क्या चाहते है, कोई नहीं समझ सकता।

इंदौर दौरे पर PCC चीफ कमलनाथ: इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक, हारी हुई सीटों पर सबसे पहले घोषित किए जाएंगे उम्मीदवार

BJP विधायक शराब ठेके के वायरल वीडियो को लेकर हमला

इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भाजपा विधायक के शराब ठेके के वायरल वीडियो को लेकर जमकर हमला बोला है। पूर्व सीएम उमा भारती पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है। अपने रिश्तेदार को BJP में लाने के लिए उमा भारती शराब बंदी का नाटक कर रही थी। अब उमा भारती अपने पार्टी के विधायक के घर जाकर क्यों नहीं बैठती। पहले शराब बंदी का नाटक किया और अब जब इस तरह के मामले आ रहे हैं तो शांत बैठ गई। अब क्यों वो खुलकर सामने नहीं आ रही ना ही विरोध कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus