शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के मौके पर पुष्प अर्पित करते समय बीजेपी और सपाक्स के कार्यकर्ता भिड़े गए. प्रतिमा के पास बीजेपी के झंडा लगे होने पर सपाक्स ने इसका विरोध जताया, इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया और जमकर धक्का-मुक्की हुई, जिससे वहां भीड़ एकत्रित हो गई. बाद में वहां मौजूद लोगों ने मामला शांत कराया.

इसे भी पढ़ें- कुत्ते का आतंकः दुकान से दूध लेकर लौट रही बच्ची को पालतू कुत्ते ने नोंचा, डॉग मालिक पर FIR दर्ज

दरअसल, सुभाष स्कूल के सामने सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के मौके पर उनको पुष्प अर्पित करने बीजेपी और सपाक्स के कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. इसी दौरान बीजेपी और सपाक्स के कुछ कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्कामुक्की तक की नौबत आ गई.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: CM शिवराज सिंह से मिले दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ भी रहे मौजूद

बताया जा रहा है कि प्रतिमा के पास बीजेपी का झंडा लगा होने पर दोनों पक्षों में विवाद और धक्कामुक्की हुई. हांलाकि वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया. विवाद के बाद वहां तनाव का माहौल निर्मित हो गया था. दोनों पक्षों ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं. पूरी घटना सुभाष स्कूल के सामने सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के पास की है.

इसे भी पढ़ें- पत्नी की काट दी नाकः पति ने चरित्र संदेह में सब्जी काटने वाली छुरी से काटी नाक, जान से मारने की धमकी भी दी

केंद्रीय मंत्री ने नेताजी को पुष्प अर्पित किया

वहीं जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वी जयंती पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल त्रिपुरी स्मारक पहुंचकर नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नेताजी ने फॉरवर्ड ब्लॉक की पहली बैठक जबलपुर में की थी. हम भाग्यशाली है कि नेताजी का आगमन इस धरती पर हुआ था. नेताजी के बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता.

 

इसे भी पढ़ें-  73rd Republic Day: गणतंत्र दिवस पर कोरोना का साया, पहली से लेकर 10वीं तक बच्चे नहीं होंगे शामिल, स्वतंत्रता सेनानियों के घर पहुंचकर अधिकारी करेंगे सम्मान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus