शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज कुछ महीनों का समय बचा है, ऐसे में मुख्य पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां और तेज कर दी। बीजेपी की बात करे तो पार्टी में चुनावी मंथन को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है, तो वहीं कांग्रेस भी जनता से लोक लुभावनी वादे कर साधने में जुटी हुई है। इस बीच सियासत भी जोरों पर है। 

भोपाल में चल रही बीजेपी की मैराथन बैठक के बीच प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए कांग्रेस ने क्या किया है, पहले यह बताए। आदिवासियों के नाम पर कांग्रेस सिर्फ वोट की राजनीति करती है। शर्मा ने कहा कि झूठ और छलावा की गारंटी देना कांग्रेस का नया यात्रा प्लान है। दिग्विजय सिंह के इशारे पर चली कमलनाथ सरकार में आदिवासियों के लिए कोई काम नहीं हुआ है। शर्मा ने कहा कि 15 माह तक आदिवासियों के साथ सिर्फ और सिर्फ अत्याचार हुआ है। 

MP में ‘विकास पर्व’ की शुरुआत: सीएम शिवराज ने धार के मेघनाथ घाट पर पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ, ‘कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना’ का भूमि पूजन

कांग्रेस में सिर्फ परिवार के बात की गारंटी है

शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा में अगर कमलनाथ सांसद नहीं तो उनका बेटा सांसद बना। वहीं अब छिंदवाड़ा में कमलनाथ बहू को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे है। इसी तरह दिग्विजय सिंह अपने बेटे जयवर्धन सिंह को स्थापित करने में जुटे हुए है। कांग्रेस का परिवार एक बार फिर उजागर हो रहा है, कांग्रेस परिवारवाद के लिए राजनीति करती है। 

इंदौर में जैन परिवार धर्मांतरण के मामले पर शर्मा ने कही ये बात 

वहीं इंदौर में जैन परिवार धर्मांतरण मामले पर भी वीडी शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि परिवार के साथ जेहादी मानसिकता का काम हुआ है। 8 वर्षीय बच्चे और मां का जबरदस्ती धर्मांतरण कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लव जिहाद, धर्मांतरण और लैंड जिहाद नहीं चलेगा। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कार्रवाई के साथ जेल की हवा खानी पड़ेगी। बीजेपी सरकार में सुशासन और कानून का राज है। शर्मा ने कहा कि इस मामले में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ चुप्पी क्यों साधे हुए है, क्योंकि ऐसी मानसिकता वालों का कांग्रेस समर्थन करती है। वो सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है। 

पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का ऑडियो वायरल: दिग्विजय को बोले अपशब्द, कहा- आवाज मेरी ही, लेकिन…बीजेपी अध्यक्ष बोले- कांग्रेस की एकता आई सामने

बीजेपी की बैठकों पर बोले प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 

वहीं बीजेपी की चल रही मैराथन बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव की दृष्टिकोण से लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। इस दौरान माइक्रोमैनेजमेंट पर व्यापक चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व के निर्देश पर इलेक्शन मैनेजमेंट पर काम होगा।   

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus