प्रदीप ठाकुर, देवास। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मंत्री और देवास के सोनकच्छ से कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) का एक ऑडियो (Audio) सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें उन्हें अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते सुना जा सकता हैं। सज्जन वर्मा खुद स्वीकार भी कर रहे हैं कि इसमें आवाज उन्हीं की है, लेकिन उन्होंने कहा कि यह वायरल ऑडियो थोड़ा पुराना है। इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने निशाना साधा है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, देवास जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया ने पति के साथ 14 जुलाई शुक्रवार को भोपाल में अचानक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सामने बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी। फिर 15 जुलाई शनिवार को देवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके पति भेरूलाल अटारिया ने पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा पर पार्टी फंड में 50 लाख रुपये लेने के आरोप लगाने के साथ ही कहा था कि हमें सोनकच्छ क्षेत्र में जाने नहीं दिया जाता था। मेरे बेटे को जान से मार देने की धमकी भी सज्जन सिंह वर्मा ने दी थी।

MP में निकलेगी ‘आदिवासी स्वाभिमान यात्रा’: कांग्रेस ने बनाया प्लान, 19 जुलाई को सीधी जिले से होगी शुरुआत, एक दिन में दो विधानसभा से गुजरेगी

इस पूरे मामले ने रविवार सुबह एक बार फिर तूल पकड़ लिया, जब सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का भेरूलाल अटारिया और उनके बेटे के साथ एक ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें सज्जन वर्मा खुद को ईमानदार बताते हुए कह रहे है कि क्षेत्र में भ्रम मत फैलाओ। इस दौरान वह भेरूलाल के बेटे को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही दिग्विजय सिंह को अपशब्द भी कह रहे हैं।

सज्जन बोले- ऑडियो मेरा लेकिन बात थोड़ी पुरानी है

वहीं रविवार को देवास पहुंचे सज्जन सिंह ने तमाम आरोपों को नकारते हुए यह स्वीकारा किया कि वायरल ऑडियो मेरा ही है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वायरल ऑडियो में मेरी ही आवाज, लेकिन थोड़ी पुरानी बात है। पूर्व सीएम दिग्विजय को लेकर अपशब्दों पर कहा कि अटारिया परिवार मेरे क्षेत्र में जाकर बार-बार लोगों को यह कह रहा था कि सोनकच्छ से हमारे टिकट को लेकर दिग्विजय सिंह जी से हमारी बात फाइनल हो गई है। मुझे भी यह बात कही गई, मैंने समझाया भी। सोनकच्छ में अटारिया परिवार की लार टपक रही थी। इसलिए ये शब्द कहे कि मेरे खिलाफ कई आए कई चले गए, लेकिन ये पुरानी घटना हो गई।

दिल्ली से भोपाल लौटे पूर्व सीएम: घायल कांग्रेस जिला अध्यक्ष से मिलने अस्पताल पहुंचे दिग्विजय, कल प्रदर्शन में हुए थे चोटिल

दिग्विजय सिंह को लेकर कही ये बात

सज्जन वर्मा ने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह मेरे नेता है, ये पुरानी घटनाएं है। राग द्वेष राजनीति में चलता रहता है। स्थायी दुश्मनी नहीं होती। डंके की चोट बोलता हूं दिग्विजय सिंह मेरे नेता है। भेरूलाल अटारिया और उनकी पत्नी लीलाबाई अटारिया भाजपा में जाने के बाद मुझ पर आरोप लगा रहे हैं।

सीएम ने लिखा पूरी स्क्रिप्ट- पूर्व मंत्री

सज्जन सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री दीपक जोशी बीजेपी से कांग्रेस में आए उन्होंने जो आरोप शिवराज सिंह और बीजेपी पर लगाए थे वह पूरे सच थे। अब ये लोग जब कांग्रेस से भाजपा में जा रहे थे तो मुख्यमंत्री ने स्क्रिप्ट लिखी कि तुम आरोप लगाओ, तुम टिकट भी मांग रहे हो, तो ये आरोप लगा रहे है। उन्होंने कहा कि मैंने कोई पैसे नहीं लिए। मैं इतने बड़े-बड़े पदों पर रहकर मैं मेरा घर नहीं बना पाया। अगर मैंने 50 लाख लेते तो उसी समय उनकी तरफ से प्रतिकार आता।

…तो समझिए प्लॉट खाली है: एक बार फिर चर्चा में बागेश्वर बाबा, धीरेंद्र शास्त्री ने महिलाओं को लेकर दिया ऐसा बयान की हो गए ट्रोल

वीडी शर्मा ने साधा निशाना

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में दिखावे की एकता की सच्चाई सामने आ गई। दिखावा कर रही कांग्रेस का पटाक्षेप हुआ। बीजेपी के नेता तो सम्मान के साथ आपका नाम लेते हैं। सज्जन वर्मा के अभद्र अशोभनीय शब्दों पर दिग्विजय आप क्या कहेंगे ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मूल भावना सज्जन सिंह के माध्यम से सार्वजनिक हुई। सज्जन ने अपने शब्दों से कांग्रेस की भावनाओं का प्रकृति करण किया है। इस मामले पर दिग्विजय सिंह आखिर क्या बोलते हैं, इसका इंतजार रहेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus