सुधीर दंडोतिया, भोपाल।  मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद अब 3 दिसंबर को मतगणना का इन्तजार है। इसके पहले बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी -अपनी तरफ से सारी तैयारियां कर ली है। एक तरफ कांग्रेस अपने काउंटिंग एजेंट को ट्रेनिंग दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) भी 230 विधानसभाओं पर अपने काउंटिंग एजेंट तैयार कर रही है।

शहडोल में रेत माफिया ने पटवारी को कुचला: मौके पर हुई मौत, अवैध उत्खनन रोकने गए थे, ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

बीजेपी ने मतगणना की ट्रेनिंग वर्चुअल माध्यम से दी। इस दौरान जिला प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी ने भी वर्चुअल ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, संगठन महामंत्री हितानंद  वर्चुअल ट्रेनिंग का हिस्सा रहे। इस ट्रेनिंग में काउंटिंग के दिन किस तरीके से काम करना है और कोई भी संशय होने पर क्या करना है इसके टिप्स दिए गए। 

पटवारी हत्या मामले में सियासत: कांग्रेस बोली- MP में माफियाओं का कब्जा, शिवराज सरकार के दौरान पनपे भ्रष्टाचार-घोटालों के कारण बनी स्थिति, BJP ने किया पलटवार

बीजेपी की ट्रेनिंग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मतगणना को लेकर वर्कशॉप हुई है काउंटिंग एजेंट को ट्रेनिंग दी गई है।काउंटिंग में जो नए तरीके आए हैं उनके बारे में एक्सपर्ट बता रहे हैं। अभी सिर्फ तकनीकी प्रशिक्षण हुआ है। 28 और 29 को प्रत्येक विधानसभा में ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं उन्होंने शहडोल में पटवारी की हत्या वाले मामले पर कहा कि कमलनाथ दिनभर झूठ बोलते हैं। अगर कहीं घटना दुर्घटना होती है तो कानून अपना काम करता है। बता दें कि कमलनाथ ने शहडोल में पटवारी की हत्या को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus