शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली सुधारने के दौरान ब्लास्ट हुआ है. जिससे कनिष्ठ यंत्री गंभीर रूप से झुलस गया है. जिसे नर्मदा हॉस्पिटल भोपाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हादसे का वीडियो भी सामने आया है.

पूरा मामला भोपाल के डाटा सेंटर एमडी ऑफिस के पीछे का है. दरअसल सुबह लगभग 6:30 बजे बिजली विभाग की टीम सुधार कार्य कर रही थी, तभी अचानक मशीन में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होते ही अफरा-तफरी मच गई. किसी को कुछ समझ नहीं आय़ा कि अचानक क्या हो गया ?

Big breaking: यूपी के बीजेपी एमएलए की बेटी की भोपाल में संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

मशीन में तेल भरा होता है. जिस कारण ब्लास्ट होने से पूरा तेल नीचे काम कर रहे कनिष्ठ यंत्री महेंद्र सिंह के ऊपर गिर गया. जिससे उनका चेहरा, सीने समेत शरीर के कई जगह जल गया है. उन्हें गंभीर हालत में नर्मदा हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. जहां इलाज चल रहा है.

लव मैरिज का दुखद अंतः नवविवाहिता ने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की, 4 महीने पहले की थी शादी, पिछले 3 दिन से सोशल मीडिया पर डाल रही थी सेड स्टेटस

इधर घटना के बाद हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मरम्मत का काम चल रहा है, तभी अचानक एक चिंगारी निकली और उसमें विस्फोट हो गया. आग की लपटें बहुत तेजी से निकलीं, फिर वह धुएं में बदल गई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus