शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कॉल सेंटर रिश्वत कांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। ASI पवन रघुवंशी पुलिस हिरासत से फरार हो गए। ठगी के आरोपी को बचाने के लिए रिश्वत ली थी। इस मामले में टीआई समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था।

दरअसल यह पूरा मामला राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में स्थित कॉल सेंटर से जुड़ा हुआ है। इस मामले में एएसआई पवन रघुवंशी ने आरोपियों में से एक आरोपी मोइन खान को बचाने के लिए 15 लाख रुपए में सौदा किया था। इसकी डील की पहली किस्त के रूप में एएसआई 5 लाख रुपए ले रहा था, इस दौरान क्राइम ब्रांच और जोन-1 की एडिशनल डीसीपी रश्मि मिश्रा समेत उनकी टीम ने दबिश देते हुए एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

READ MORE: पहली बार पुलिसकर्मी के घर पर पुलिस अधिकारियों का छापा: कॉल सेंटर मामले में लाइन अटैच हुए ASI के मकान पर दी दबिश, 15 लाख, लैपटॉप और प्रिंटर बरामद

पवन रघुवंशी मुख्य आरोपी अफजल खान के साले मोईन खान से रिश्वत ले रहा था। मामले से मोइन खान और कुछ लोगों के नाम हटाने को लेकर 15 लाख रुपए में डील हुई थी। अधिकारियों को सबूत मिलने के बाद पवन रघुवंशी का फोन सर्विलांस पर था। पवन रघुवंशी के घर मोइन खान रिश्वत की राशि लेकर पहुंचा उसी वक्त पुलिस भी पहुंच गई। पूरे मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: कॉल सेंटर मामले में बड़ी कार्रवाई: ऐशबाग थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपियों को बचाने 15 लाख में हुई थी डील

TI पर केस दर्ज

ऐशबाग इलाके में संचालित फर्जी कॉल सेंटर के कर्मचारियों के करीब 50 खातों की जानकारी मिली थी। पुलिस ने 29 सिम और करीब 100 कंप्यूटर जब्त किया है। गिरोह के सरगना अफजल खान की पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में पता चला कि ऐशबाग टीआई जितेंद्र गढ़वाल और कुछ पुलिसकर्मी कॉल सेंटर संचालकों के साथ मिले हुए थे। लापरवाही और साठगांठ के आरोप में ऐशबाग टीआई जितेंद्र गढ़वाल समेत 4 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है। वहीं थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल, एएसआई पवन रघुवंशी, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह और रिश्वत देते हुए पकड़ाया अंशुल जैन के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। जिस थाने में ये भ्रष्ट पुलिसकर्मी पदस्थ थे, उसी थाने में केस दर्ज हुआ है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H