शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार पुलिसकर्मी के घर पर पुलिस अधिकारियों ने छापा मारा है। कॉल सेंटर मामले में लाइन अटैच हुए एएसआई पवन रघुवंशी के घर पर अधिकारियों ने दबिश दी है। पवन रघुवंशी के घर से 15 लाख रुपये, लैपटॉप और प्रिंटर मिलने की जानकारी है।

जानकारी के मुताबिक, एएसआई पवन रघुवंशी कॉल सेंटर से जब्त हुए लैपटॉप और प्रिंटर घर ले गए थे। कॉल सेंटर की जांच में लापरवाही और पैसे लेने के आरोप के बाद पुलिस अधिकारियों ने पवन रघुवंशी के घर पर दबिश दी। इस दौरान पवन के घर से 15 लाख रुपये, लैपटॉप और प्रिंटर मिला है।

ये भी पढ़ें: ठगी का खेल हो गया फेल: करोड़ों का चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 9 शातिर गिरफ्तार, जानिए कैसे देते थे वारदात को अंजाम

दरअसल, राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र के प्रभात चौराहे के पास फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ। जहां शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को निवेश का झांसा देकर एक करोड़ से ज्यादा का लेनदेन मिला। इस मामले में लीपापोती करने के आरोप में थाने के एएसआई पवन रघुवंशी को लाइन अटैच किया गया था। इसी एएसआई की जांच में कॉल सेंटर का संचालक अफजल सहित 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: 14 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, वसूली में लिप्त क्राइम ब्रांच का जवान सस्पेंड

ऐशबाग इलाके में संचालित फर्जी कॉल सेंटर के कर्मचारियों के करीब 50 खातों की जानकारी मिली थी। पुलिस ने 29 सिम और करीब 100 कंप्यूटर जब्त किया है। गिरोह के सरगना अफजल खान की पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में पता चला कि ऐशबाग टीआई जितेंद्र गढ़वाल और कुछ पुलिसकर्मी कॉल सेंटर संचालकों के साथ मिले हुए थे। लापरवाही और साठगांठ के आरोप में ऐशबाग टीआई जितेंद्र गढ़वाल समेत 4 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है। वहीं ASI पवन रघुवंशी पहले ही लाइन अटैच किये जा चुके है। अब तक इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H