शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व विधायक के घर हुई चोरी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। घर की नौकरानी ही मास्टमाइंड निकली। नौकरानी ने चोरी के बाद करवा चौथ की शॉपिंग की थी। आरोपिया ने अपनी बहन के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। वहीं अपने प्रेमी को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किये थे। पुलिस ने अब तक 6 लाख 30 हजार नगद जब्त किए है।

दरअसल, कमला नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पूर्व विधायक सविता दीवान अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गई हुई थीं। उनके पति बड़े कारोबारी हैं, जो काम की वजह से अक्सर बाहर रहते हैं। इसी दौरान मौका पाकर चोरों ने घर में हाथ साफ कर दिया। छुट्टी मनाकर वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि अलमारी में रखे ब्रीफकेस से करीब डेढ़ लाख रुपए गायब हैं। जिसके बाद उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक के घर लाखों की चोरी: परिवार के साथ गई थीं मनाली घूमने, इधर चोरों ने कर दिया हाथ साफ

नौकरानी को दे गई थी चाबी

सविता दीवान ने बताया था कि उनका नर्मदापुरम में मकान बन रहा है। जिसके लिए उनके भाई ने यह रकम दी थी। 11 अक्टूबर को ताला लगाकर घर पर काम करने वाली नौकरानी तनु शर्मा को वह चाबी दे गई थी। ब्रीफकेस में भाई की रकम के अलावा खेती की बेची उपज से मिली रकम भी रखी थी।

पैसों की जरुरत पड़ने पर ब्रीफकेस खोला तो उड़े होश

मनाली से वह अपनी बेटी के साथ घर वापस लौटी। तीन दिन बाद मकान बनाने के लिए पैसों की जरुरत पड़ी। रकम निकालने पहुंची तो उसमें से डेढ़ लाख रुपए गायब मिले। पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। घर में काम करने वाली नौकरानी तनु शर्मा चोरी की मास्टमाइंड निकली।

ये भी पढ़ें: विधायक ने ASI को लगाई फटकार: कहा- ‘और कोई काम नहीं करेगा केवल पानी पिलाएगा तू’ VIDEO वायरल

चोरी के पैसों से खरीदा था घरेलू सामान

आरोपी तनु शर्मा ने अपनी बहन पलक शर्मा के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पिछले डेढ़ महीने से धीरे-धीरे दोनों बहने नगदी पैसे चोरी कर रही थी। आरोपी तनु शर्मा ने अपने प्रेमी को चोरी के पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। चोरी के पैसों से घर के सामान वाशिंग मशीन, डबल बेड गद्दा, अलमारी खरीदा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी तनु शर्मा के प्रेमी निखिल पटेल को रीवा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने निखिल को रिमांड पर लिया है। आरोपियों से अब तक 6 लाख 30 हजार नगद जब्त किए है। जिसमें एक लाख 70 हजार रुपए का घरेलू सामान शामिल है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m