शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा में बीते गुरुवार को तड़के सुबह करीब 4 बजे एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते नाबालिग समेत दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। आतंकी संगठन सिमी से तार जुड़े होने के चलते एटीएस ने यह कार्रवाई की है। वहीं अब घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमे आतंकी फैजान को एटीएस की टीम अपने साथ ले जाते दिखाई दे रही है।  

MP में ATS की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग समेत दो युवकों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

बता दें कि करीब चार गाड़ियों से एटीएस की टीम खंडवा पहुंची थी। जहां लोकल पुलिस की मदद से फैजान के घर टीम दाखिल हुई। सूत्रों के मुताबिक फैजान लोन वुल्फ अटैक की तैयारी कर रहा था। आरोपी लंबे समय से मध्य प्रदेश एटीएस की रडार पर था। जिसके बाद खंडवा में एटीएस की टीम ने दबिश देकर फैजान को हिरासत में लिया। 

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा 

आतंकी फैजान से रिमांड के दौरान पूछताछ में बड़ा खुलासा  हुआ है। आरोपी फैजान IM सरगना यासीन भटकल और अबू फैजल से बड़ा मुजाहिद बनना चाहता था। आरोपी फैजान लोन वुल्फ अटैक के लिए अलग-अलग वीडियो देखा करता था। आरोपी यूनिफार्म अफसर के परिवार का खाका निकाल चुका था। ATS की टीम फ़िलहाल आरोपी के मोबाइल को रिकवर करने में जुटी है। सोशल मीडिया पर अलग-अलग समय पर हुए हमलो को आरोपी देखा करता था। आरोपी यूनिफॉर्म अफसर को इसलिए मारना चाहता था क्योंकि अफसर आतंकियों को  पकड़ते है। 

2023 में गिरफ्तार हुए रकीब के संपर्क में था फैजान 

बताया जा रहा है कि बंगाल एसटीएफ ने आतंकी संगठन सिमी से लिंक होने पर रकीब को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने भी रकीब के घर पर सर्च किया था। जांच में सामने आया था कि किसी बड़े हमले की रकीब साजिश रच रहा था। रकीब इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए मध्यप्रदेश के निमाड़ अंचल में अपना नेटवर्क  फैला रहा था। उसके पास मिले दस्तावेजों में इस बात का खुलासा हुआ था। वहीं फैजान भी उसके संपर्क में था। पूछताछ में मध्यप्रदेश में सिमी आतंकी संगठन के नेटवर्क को लेकर कई खुलासे हो सकते है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m