शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के सबसे बड़े हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग में 1st फ्लोर में स्थित बच्चा वार्ड में सीलिंग गिर गई। घटना के बाद अस्पताल में हंगामा मच गया, क्योंकि सवाल छोटे-छोटे बच्चों का था। हालांकि मासूम बाल-बाल बच गए।
अस्पताल में सीलिंग गिरने की घटना तब हुई, जब वार्ड में बच्चे भर्ती थे। गनिमत यह रही कि सीलिंग किसी बच्चे के ऊपर नहीं गिरा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। अस्पताल के डीन ने कहा कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। सभी सुरक्षित हैं। सीलिंग बच्चों से दूर गिरी। वहीं इस हादसे से हमीदिया हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य पर सवाल उठ रहे हैं।
बता दें कि हमीदिया अस्पताल प्रदेशभर में चर्चित अस्पताल है। अस्पताल की नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए 436 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे। बाद में इसका बजट बढ़कर 479 करोड़ रुपए हो गया। इसमें मरीजों के इलाज के लिए दो ब्लॉक बनाए गए हैं। साथ ही नर्सिंग हॉस्पिटल कम कॉलेज, पार्किंग, गर्ल्स हॉस्टल आदि का निर्माण कराया गया है। लेकिन नई बिल्डिंग गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक