अमृतांशी जोशी, भोपाल। विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) के पूर्व केंद्रीय सहमंत्री राजेश तिवारी बीजेपी (BJP) में शामिल हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे। सीएम शिवराज ने कहा कि आज सावन सोमवार के दिन शुभ प्रवेश हुआ है। उनके संगठन कौशल का लाभ बीजेपी को जरूर मिलेगा। सब पार्टी के काम में जुट जाओ, भारी बहुमत से जीतना है।

इसके पहले वीएचपी नेता राजेश तिवारी का काफिला गंज बासौदा से राजधानी भोपाल पहुंचा। ढोल के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी कार्यलय पहुंचे। जहां राजेश तिवारी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष ने मिठाई खिलाकर राजेश तिवारी का स्वागत किया।

एमपी में बीजेपी को झटका! BJYM मंडल निवास की कार्यकारिणी ने दिया सामूहिक इस्तीफा! पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, कांग्रेस ने ली चुटकी

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जय जय श्री राम के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी की ओर से बधाई देता हूं। पार्टी को राजेश तिवारी के अनुभव का लाभ मिलेगा।

MP मिशन 2023: बीजेपी ने मीडिया मैनेजमेंट के लिए तीन राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को किया तैनात, इश्यू स्क्रीनिंग के लिए किया जाएगा एक ग्रुप रेडी

बीजेपी को मिलेगा लाभ- CM शिवराज

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज कई कार्यक्रम है, लाड़ली बहनों के लिए आज बड़ा कार्यक्रम है। बहनों के लिए 10 तारीख बहुत सौभाग्यशाली हो गई है। आज सावन का पहला सोमवार है, आज के दिन शुभ प्रवेश राजेश तिवारी का हुआ है। उनका लंबा सामाजिक जीवन है, उन्होंने एक अलग पहचान स्थापित की है। उनके संगठन कौशल का लाभ बीजेपी को जरूर मिलेगा।

लाडली बहनों…आ गई 10 तारीख: इंदौर से सीएम शिवराज खाते में ट्रांसफर करेंगे दूसरी किस्त, बहनें 101 फीट लंबी राखी करेंगी भेंट, रोड शो भी करेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा- काम में जुट जाओ

उन्होंने आगे कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी के अलावा और कोई विकल्प नहीं है, आपने बिलकुल सही फैसला किया है, आपका स्वागत है। आपको देख कर अच्छा लग रहा है। सब पार्टी के काम में जुट जाओ, भारी बहुमत से जीतना है।

कौन है राजेश तिवारी

बता दें कि राजेश तिवारी हिंदुत्व का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। वे विदिशा के गंजबासौदा तहसील से तालुक रखते हैं। राजेश संघ में करीब 30 साल तक नगर तहसील जिला और विभाग कार्यवाह के पद पर रह चुके हैं। वे 2023 और 2024 चुनाव में बड़े हिंदुत्व चेहरे को लेकर भाजपा में काम करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus