अजय शर्मा, भोपाल। मंत्रालय में बैठकर एसी की हवा लेते हुए कुर्सी तोड़ने वाले अफसरों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने नाराजगी जताई है। चुनावी साल में सीएम ने कई बड़े अधिकारियों को फिल्ड में निकलने के लिए ताकीद किया है। सीएम ने अफसरों से कहा है कि फील्ड में जाकर योजनाओं का फीडबैक लें।
दरअसल, इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सीएम शिवराज जतना को खुश करने में जुटे हुए हैं। सीएम ने मंत्रालय के ऐसे अधिकारियों पर नाराजगी जताई है कि जो ऑफिस से बाहर नहीं निकलते, सीएम ने नगरीय विकास, बिजली, सड़क और राशन व्यवस्था से जुड़े अफसरों को फील्ड विजिट कर जतना की परेशानियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं।
हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, VIDEO: समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी, जलकर हुई खाक
वहीं सीएम शिवराज सिंह की नसीहत का असर भी दिखने लगा है। नाराजगी के बाद कुछ पीएस और कमिश्नर मैदान में उतर गए हैं और योजनाओ के क्रियान्वयन को टटोल रहे हैं। इस दौरान अफसर जतना की समस्याओं का निराकरण भी कर रहे हैं।
सीएम ने खुद संभाला मोर्चा
सीएम शिवराज चुनाव को लेकर खुद एक्टिव मोड में हैं। जगह-जगह जाकर जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं। साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। विकास कार्यों की भी सौगात दे रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक