सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है. भोपाल के बरखेड़ी स्थित रशीदिया स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जायजा लिया. इस दौरान वैक्सीनेशन में लगे कर्मचारियों और टीका लगवाने वालों से सीएम ने चर्चा भी की.

इसे भी पढ़ेः राहुल गांधी के ट्वीट पर गृहमंत्री का पलटवार: नरोत्तम मिश्रा ने कहा- 1984 के सिख दंगे से हुई थी मॉब लिंचिंग की शुरुआत

प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है. आज महाअभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश भर में साढ़े 12 हज़ार से ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के बरखेड़ी स्थित रशीदिया स्कूल पहुंचकर वैक्सीनेशन केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने वैक्सीनेशन में लगे कर्मचारियों से टीकाकरण को लेकर बातचीत भी की.

BREAKING: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को बड़ा झटका, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजाराम कुलझरिया ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’

वहीं सीएम ने कहा कि हमारी टीमें घर-घर दस्तक दे रही हैं, जिन्होंने सेकंड डोज नहीं लगवाया है, वो जल्द लगवा लें. वैक्सीन ही सुरक्षा कवच है. कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है. अमेरिका में मरने वालों की संख्या 8 लाख से ज़्यादा हो गई है. मेरी प्रदेश की जनता से अपील है, सावधान रहें. कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें. पहली और दूसरी लहर में हमने अपने कई लोगों को खोया है.

सीएम ने धर्मगुरुओं से निवेदन किया है कि वो अपने अनुयायियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें. साथ ही समाजसेवी, राजनीतिक पार्टियों से भी अनुरोध किया कि वो भी वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करें.

VIDEO: वकील की पत्नी ने पति की चिता के सामने पुलिस को लगाई लताड़, बोली- जिसे प्रोटेक्शन देना था उसे तो दे नहीं पाए, अब यहां क्या ‘झक मारने आए हो’

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus