अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसल और किसानों की परेशानी के बीच बैठक बुलाई है। आज 11 बजे सीएम हाउस से प्रदेश में हुई असमय बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में सीएस, पीएस रिवेन्यू, पीएस एग्रीकल्चर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
सीएम शिवराज किसानों को मुआवजे को लेकर पहले ही आश्वासन दिला चुके हैं। मुख्यमंत्री अब खुद जिलों में हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे। सबसे ज़्यादा कौन से ज़िले प्रभावित रहे, इसकी पूरी रिपोर्ट के आधार पर ज़रूरी और अहम दिशा निर्देश दे सकते है।
कलेक्टर खेत में जाकर करेंगे आंकलन
प्रदेश सरकार बर्बाद हुई फसलों के मुआवज़े को लेकर एक्शन मोड में है। किसानों की बर्बाद फ़सल के सर्वे और मुआवज़े को बड़ा फैसला लिया गया है। किसानों के खेत में खुद कलेक्टर जाकर नुकसान और आंकलन करेंगे। इस दौरान किसान भी साथ में मौजूद रहेंगे।
कृषि मंत्री बोले- संकट के समय में किसानों की ढाल बनकर खड़ी है सरकार
कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने कहा कि प्रदेश सरकार संकट के समय किसानों की ढाल बनकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि यह आपकी क्षति नहीं है, यह पूरा सरकार अपने ऊपर लेती है। हमने कलेक्टर को निर्देशित किया है कि एक आरसी किसानों के खेतों में जाइए सर्वे कीजिए वीडियोग्राफी कीजिए। जितनी बर्बादी हुई है उसका आंकलन कीजिए। आंकलन के वक़्त किसानों को अपने साथ रखिए, हम किसानों को पूरी राहत देंगे।
कमल पटेल ने कहा कि फसल बीमा कंपनियों को भी निर्देशित कर दिया गया है कि वो भी जाकर सर्वे करें और एक कॉपी किसान को भी दें, एक कॉपी कलेक्टर को जिससे जो भी सर्वे हुआ है उसका पंचनामा बने और कोई भी हेरा-फेरी ना हो सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक