अजय शर्मा, भोपाल/रवि रायकवार, दतिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार समेत भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचकर धनतेरस और दिवाली की खरीददारी की। सीएम ने पूजा की थाली, चांदी का सिक्का, मिट्टी के दीये और अन्य सामान्य खरीदे। सीएम ने कहा कि वो हर साल खरीदी करने आते हैं। धनतेरस के दिन वो वर्षों से चांदी का सिक्का खरीदते आ रहे हैं।

धनतेरसः एमपी में साढ़े 4 लाख लोगों को पीएम मोदी ने कराया गृह प्रवेश, सीएम शिवराज ने कहा- कमलनाथ ने गरीबों का गला काटा

कल अनाथ बच्चों के साथ मनाएंगे दिवाली

सीएम शिवराज कल कोविड में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ दिवाली मनाएंगे। यह कार्यक्रम सीएम हाउस में होगा। जिसमें राजधानी भोपाल समेत आसपास क्षेत्र के अनाथ बच्चे शामिल होंगे। बता दें कि कोविड में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ सीएम शिवराज बीते साल से दिवाली मना रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज की पत्नी साधन सिंह चौहान और दोनों बेटे भी मौजूद रहेंगे।

दतिया में गृहमंत्री की दरियादिली

इधर, दतिया में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा गरीब कुम्हार राहुल प्रजापति के घर पहुंचे। इस दौरान गृह मंत्री ने चाक चलाकर दीये बनाए। साथ ही राहुल से उसका हाल चाल जाना। वहीं राहुल द्वारा आवास की समस्या बताने पर गृह मंत्री ने जल्द घर दिलवाने का आश्वासन दिया।


MP में मामा-भांजे की गजब तकरार: अकेले थाने पहुंचा ढाई साल का बच्चा, TI से बोला-मुझे न्योता खाने नहीं ले जाता, मामा को जेल में डाल दो…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus