भोपाल। भोपाल के जंबूरी मैदान में रविवार को लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh) ने बड़ी सौगत दी। सीएम ने कहा कि शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत और अन्य शासकीय पदों पर भर्ती में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। सरकार द्वारा की जाने वाली नियुक्तियों में 35 प्रतिशत नियुक्तियां बहनों की होगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के हर थाने में महिला डेस्क के साथ पर्याप्त मात्रा में बेटियों को पुलिस के रूप में रखेंगे। लाड़ली बहनें ‘आजीविका मिशन’ में आएंगी। काम-धंधे के लिए बैंक उन्हें लोन देगा, इसका ब्याज केवल 2% होगा, यह भी भैया भरेगा। जिन बहनों के पास रहने की जमीन नहीं है उन्हें गांव फ्री में प्लॉट दिया जाएगा। शहर में भी माफियाओं से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए घर बनाकर बहनों के नाम किए जाएंगे। बहनों के बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली नहीं होगी।

सीएम की घोषणा

  • रखी के लिए 250 रुपए डाले।
  • अक्टूबर से अब बहनों के खातों में 1250 रुपए डाले जाएंगे।
  • सावन के महीने में रसोई गैस 450 रुपए में तुम्हारा भैया दिलवाएगा। इसके बाद परमानेंट व्यवस्था बनाएंगे, ताकि महंगी गैस न लेनी पड़ी।
  • पुलिस भर्ती में महिलाओं को 30 फीसदी नहीं अब 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
  • सरकारी भर्ती में 35 फीसदी आरक्षण महिलाओं को मिलेगा।
  • जहां 50% से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी, वहां शराब दुकान बंद करेंगे। अगली शराब नीति मे ये लाया जाएगा।
  • सभी लाडली बहन आजीवका मिशन के तहत आएंगी। व्यापार करने के लिए लोन मिलेगा। अगले 5 साल मे महिलाओ को लखपति बनाना है।
  • संपति खरीदने पर स्टांफ शुल्क एक प्रतिशत लगेगा।
  • जिन बहनों के पास जमीन नहीं है, उन्हें घर बनाने के लिए प्लाट दिया जाएगा।
  • बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली नहीं होगी। नवबंर में बढ़े हुए बिल जीरो हो जाएंगे।

सीएम के भाषण

  • हमारे देश में प्रारंभ से मां-बहनों का सम्मान रहा। लेकिन, गुलामी का काल ऐसा आया, जिसमें बहन-बेटियों के साथ न्याय नहीं हुआ। समाज पुरुष प्रधान हो गया।
  • बेटियां, माता समाज के लिए पूजनीय हैं। जब उनको जरूरत पड़े तब उनके साथ खड़े हो जाना। महिलाओं के बिना जमाना आगे नहीं बढ़ सकता। गुलामी के समय महिलाओं के साथ न्याय नहीं हुआ।
  • पहले बेटी पैदा होने पर खुशी नहीं होती थी। इस बात से मुझे तकलीफ होती थी। बहनों के आंखों मे कभी आंसू नहीं आने दूंगा। बेटियों मे कभी फर्क नहीं करता।
  • कोई भी जाति और धर्म से महिला हो वो मेरी बहन है। मैं जाति और धर्म में महिलाओं को नहीं बाटता हूँ।

बता दें कि शिवराज सरकार ने 10 जून से लाड़ली बहना योजना शुरू की थी। सीएम ने जबलपुर से पहली किस्त जारी की थी।दूसरी किश्त इंदौर से जारी की। रीवा से तीसरी किस्त जारी की।

रक्षाबंधन पर बहनों को मिलेगी सौगात: VD शर्मा ने कहा- कमलनाथ झूठ बोलते हैं, बीजेपी ने प्रदेश को बीमारू से विकसित राज्य बनाया

https://www.youtube.com/live/Qc2FC1fXocY?si=Gq_pb8uYp6rEwUrC

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus