शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलारवासियों को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई सौगात दी। कलियासोत नदी पर नवनिर्मित सहस्त्रबाहु ब्रिज का सीएम ने आज लोकार्पण किया। इसके बनने से कोलार के सर्वधर्म पुल पर वाहनों का दबाव कम होगा। साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। सीएम ने बायो सीएनजी प्लांट का भूमिपूजन भी किया।
लोकार्पण के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में रहवासी सोसायटी के प्रतिनिधियों से संवाद किया। इस दौरान प्रतिनिधियों ने बताया कि हम लोग सिंगल यूज प्लास्टिक को कम कर रहे हैं। भोपाल की ग्रीन सिटी सोसायटी के प्रतिनिधि ने बताया कि हमने संकल्प लिया है कि भोपाल की सबसे स्वच्छ सोसायटी बनेंगे। वहीं स्वच्छ शहर बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने जनता को शपथ भी दिलाई।
सौगात के बहाने शक्ति प्रदर्शन
इस दौरान मिशन- 2023 की तैयारी दिखी। सौगात के बहाने क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने शक्ति प्रदर्शन किया। करीब 2 किलोमीटर तक का रोड शो निकालकर मुख्यमंत्री शिवराज कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज का रास्ते भर में जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत के लिए दो दर्जन से अधिक मंच लगाए गए थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें