अनिल सक्सेना, रायसेन। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान के बाद रायसेन के सोमेश्वर धाम मंदिर का मामला गरमाता जा रहा है। शराबबंदी की मांग के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मंदिर के ताले खुलवाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोमेश्वर धाम मंदिर में शिवजी का अभिषेक करने का ऐलान किया है।

मध्य प्रदेश में शराबबंदी के बाद अब रायसेन में बंद मंदिर को खोलने के लिए उमा भारती ने पंडित प्रदीप मिश्रा का समर्थन किया है। उमा भारती 11 अप्रैल सोमवार को सोमेश्वर धाम रायसेन किले पर भगवान शिव का अभिषेक करेंगी। साथ ही उन्होंने रायसेन समेत आसपास के सभी भक्तों से अभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

बता दें कि बीते दिनों व्यास गद्दी से शिवमहापुराण कथा के दौरान हजारों श्रद्धालुओं के सामने पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के राज्य में ही ‘शिव’ कैद में हैं. ऐसे में कैसे सुख हो सकता है। जो देवों का देव महोदव हैं, लेकिन वो देश की आजादी के बाद से ‘कैद’ में है और आज तक कोई उनको ‘कैद’ से बाहर नहीं ला सका है। रायसेन के लोगों धिक्कार है, जो आज तक उनको बाहर नहीं ला सके। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मैं शिवराज जी से अपील करता हूं कि वो मंदिर के ताले खुलवाएं।

साल में एक बार खुलता है मंदिर का ताला

रायसेन के सोमेश्वर महादेव मंदिर का ताला साल में सिर्फ एक बार महाशिवरात्रि के दिन खुलता है। वो भी सिर्फ 12 घंटे के लिए मंदिर के द्वार खोले जाते हैं। इस दौरान प्रशासनिक और पुरातत्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहते हैं और सूर्यास्त के बाद बंद कर दिया जाता है। बाकी दिन मंदिर में ताला लगा रहता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus