अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने राजधानी भोपाल (Bhopal) में ‘फौजी मेला’ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से है, जो सीना तान कर खड़ी है। हम अपनी तरफ से किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं। हमारी सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया। देश की धरती पर नापाक कदम रखने वालों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया। चीनी दुश्मन को भी दिखा दिया की हम किसी से कम नहीं है। हमारे जवान ने कभी पीठ पर गोली नहीं खायी, हमेशा सीने पर खायी है।
राजधानी के एमवीएम ग्राउंड में आयोजित फौजी मेले के उद्घाटन पर सीएम शिवराज ने कहा कि नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है, हम शक्ति की उपासना कर रहे है। मां से प्रार्थना करते है की सुख समृद्धि हमारी देश की जनता के लिए बनाए रखना। हम ऐसा देश है जो कहते है पूरी दुनिया आरसी परंपरा है। हमारा हज़ारों साल पुराना इतिहास है। जितना पुराना इतिहास उतना पुराना शौर्य भी है। भारत की संस्कृति इसका कारण है।
सीएम बोले- हमारी सेना सीना तान कर खड़ी, पाकिस्तान को सबक सिखाया
उन्होंने कहा कि मैं गर्व के साथ कहता हूं भारत की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से है, जो सीना तान कर खड़ी है। हम इसलिए सुरक्षित है हमारे जवान मई जून की तपती दोपहरी में सीमाओं की सुरक्षा करते है। लेह हो या कहीं और सब जगह सेना काम करती है, सेना अद्भुत है, उनके साहस समर्पण और शूर्यवीर्ता को प्रणाम। हमारे पीएम मोदी भी कहते है, हम अपनी तरफ से किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं। हमारी सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया। कारगिल वॉर में दुश्मन का सर्वनाश किया। हमारे जावनों ने देश की धरती पर नापाक कदम रखने वालों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया। चीनी दुश्मन को भी दिखा दिया की सेना कम नहीं है।
आजादी के बाद 30 हजार जवानों ने दी शहादत
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार सीमा की सुरक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। आज़ादी के बाद 30 हज़ार जवानों ने शहादत दी है। हमारे जवान ने कभी पीठ पर गोली नहीं खायी हमेशा सीने पर खायी है, उनकी स्मृति में हमने शौर्य स्मारक बनाया है, ज़रूर देखना शौर्य स्मारक में और सेना के टैंक हथियार रखेंगे, सजायेंगे, एक बार उनको देखने के बाद सेना का परिचय हो जाएगा।
एमपी के शहीद जवानों का किया जाता है सम्मान- मुख्यमंत्री
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि एमपी में जब भी कोई जवान शहीद होता है, उन्हें एक करोड़ दिये जाते है, सम्मान करते है, प्रतिमा लगाते है, उनके नाम पर सड़कों का नाम रखते है, ये एहसान नहीं उनके प्रति हमारी श्रद्धा है। पीएम के नेतृत्व में अब हथियार में स्वदेशी बनाए जा रहे है। आत्मनिर्भर बनने के ओर ये बड़ा कदम है। मैं धन्यवाद देता हूं कि अपनी कॉन्फ्रेंस के लिए उन्होंने भोपाल को चुना है।
मुख्यमंत्री का दिखा अलग अंदाज
सेना के शस्त्रों पर सीएम शिवराज ने भी हाथ आज़माया, उन्होंने प्रदर्शनी में बंदूक चलाई। फौजी की ड्रेस के कटऑफ में तस्वीरें भी खिचवाई।
बता दें कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के सैन्य उपकरण, हथियारों, तोपों और व्हीकल्स की प्रदर्शनी राजधानी भोपाल के एमवीएम कॉलेज मैदान पर लगाई गई है। इस फौजी मेले का आयोजन 2 अप्रैल तक किया जाएगा। जिसमें भारतीय थल सेना की तीनों शाखाएं, पैदल सेना, वायु सेना और नौसेना शामिल होंगी। भारतीय सेना की ताकत को आम लोगों के साथ साझा की जाएगी।
फौजी मेले में आम जनता सेना के गौरव और ताकत को करीब से देख समझ सकती है, इस प्रदर्शनी में कई हथियार और उपकरण ऐसे भी हैं जिन्हें अब तक कई लोगों ने सिर्फ फिल्मों में देखा है या फिर इनके बारे में सुना है, लेकिन अब आम लोग भी इन हथियारों को करीब से देख सकेंगे और उन्हें कैसे उपयोग किया जाता है उसे समझ भी सकेंगे। 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी भी कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक