अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों (farmers) के लिए एक जरूरी खबर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आसमानी आफत की मार झेल रहे किसानों को आज राहत राशि (relief amount) जारी करेंगे। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि (unseasonal rain and hailstorm) से चौपट फसल की राहत राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। सीएम शिवराज राहत राशि का वितरण सिंगल क्लिक के जरिये करेंगे।

सीएम शिवराज दोपहर 3 बजे राशि का वितरण करेंगे। असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि से फसल क्षति के लिए स्वीकृत राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज किसानों से संवाद भी करेंगे।

MP में मौसम का यू टर्न: प्रदेश के इन जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट, विदिशा में हुई ओलावृष्टि

बता दें कि एमपी में पिछले महीने जमकर ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश हुई थी। जिससे बड़े पैमाने पर किसानों की फसल बर्बाद हुई थी। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने फसल का सर्वे कराकर मुआवजा देने का ऐलान किया था।

Bihar के मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री को दी चेतावनी: लालू यादव के बेटे ने कहा- अगर हिंदू मुस्लिम को लड़ाने का काम करेंगे तो एंट्री नहीं मिलेगी, पटना में 13-17 मई तक प्रस्तावित है कार्यक्रम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus