राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। जन्माष्टमी के मौके पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भोपाल के बरखेड़ी स्थित राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे और पूजन अर्चन किया। सीएम के साथ अन्य नेता भी मौजूद थे। बता दें कि यहां राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं को सोने के वस्त्र पहनाए गए हैं।

उदयनिधि के ‘सनातन’ वाले बयान से नाराज हस्तियों ने लिखा चीफ जस्टिस को पत्र, ‘हेट स्पीच’ पर संज्ञान लेने की अपील…

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। सीएम ने कहा कि कन्हैया थे, कन्हैया हैं, कन्हैया सनातन हैं.. कन्हैया आते रहे हैं, आ रहे हैं और आते रहेंगे। ना उनका आदि है ना अंत है, जो सनातन का विरोध कर रहे हैं, उनका जरूर राजनीतिक अंत होगा।

उदयनिधि के बयान पर पं. प्रदीप मिश्रा की तीखी प्रतिक्रिया: बोले- वो खुद डेंगू, मलेरिया और कोरोना की औलाद

दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म कोरोना, डेंगू और मलेरिया जैसा है। इसे ऐसे ही खत्म कर देना चाहिए, जिस तरीके से इन बीमारियों को खत्म किया गया है। स्टालिन के इस बयान के बाद पूरे देश में सनातन धर्म के लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि ने उगला जहर, सनातन धर्म को मलेरिया-डेंगू के समान बताते हुए कही पूरी तरह से खत्म करने की बात…

जिनके खिलाफ आक्रोश है वह आक्रोश यात्रा निकालें- सीएम

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को लेकर सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा, ‘भाजपा को जनता का प्यार, आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। जिन्हें प्यार मिलेगा, वे जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे और जिन्हें आक्रोश मिल रहा है, वे जन आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने 900 में से कोई वचन पूरा नहीं किया था। मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था।
जनधन योजना खा गए थे, जल जीवन जैसी योजना शुरू नहीं की। प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के लिए नाम नहीं भेजे। 2 लाख पीएम आवास वापस लौटा दिए थे। संबल योजना बंद कर दी थी। बच्चों के जन्म पर राशि देना बंद कर दी थी। बच्चियों की शादी की राशि भी नहीं दी। लैपटॉप छीन लिए थे, साइकिल देना बंद कर दी थी। मुख्यमंत्री मेधावी योजना ठंडे बस्ती में डाल दी थी। बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा बंद कर दी थी। इसलिए कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus