शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी में जिस आदिवासी युवक पर आरोपी प्रवेश शुक्ला ने पेशाब किया था, उससे सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) मुलाकात करेंगे। सीधी कलेक्टर पीड़ित और उनके परिजनों को लेकर भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं। कल सीएम शिवराज मुलाकात करेंगे।

MP में ‘पेशाब कांड’ पर न्यायिक जांच की मांग: राहुल गांधी ने कहा- ये बीजेपी का आदिवासियों और दलितों से नफरत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र

दरअसल, सीधी जिले से एक वीडियो (Sidhi Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ था। जिसमें एक शख्स सिगरेट पीते हुए आदिवासी युवक पर पेशाब करता नजर आ रहा है। पेशाब करते दिख रहे इस व्यक्ति का नाम प्रवेश शुक्ला है। दावा किया जा रहा है कि आरोपी प्रवेश शुक्ला बीजेपी से जुड़ा है। खबरों के मुताबिक, आरोपी बीजेपी विधायक केदार नाथ शुक्ला (Kedar Nath Shukla) का प्रतिनिधि है। हालांकि हंगामा मचने के बाद बीजेपी और विधायक केदार नाथ शुक्ला ने प्रवेश शुक्ला से किसी भी संबंध होने से इनकार कर दिया है।

सीधी पेशाब कांड वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर: बीजेपी ने जांच के लिए बनाई 4 सदस्यीय टीम, प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा

आरोपी गिरफ्तार, घर पर चला बुलडोजर

इधर, मंगलवार देर रात पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर एनएसए लगाया गया है। प्रशासन ने भी कार्रवाई करते हुए आरोपी के अवैध मकान को तोड़ दिया है। सीएम शिवराज ने ही आरोपी पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

अब तक क्या हुआ इस घटना में

  • मंगलवार को वीडियो वायरल हुआ। (जो10 दिन पुराना बताया जा रहा है।)
  • वीडियो वायरल होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरा।
  • राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सपा, बसपा, भीम आर्मी चीफ समेत एमपी के नेताओं ने बीजेपी को घेरा।
  • बीजेपी और विधायक केदार नाथ शुक्ला ने वीडियो सामने आते ही प्रवेश शुक्ला से किसी भी संबंध होने से इनकार कर दिया।
  • मंगलवार को रात में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
  • पिता-माता और पत्नी को थाने बुलाकर पूछताछ की गई।
  • बुधवार को कलेक्टर ने एनएसए लगाया।
  • बुधवार को ही आरोपी के मकान पर बुलडोजर चला।
  • बीजेपी ने बुधवार को जांच के लिए बनाई 4 सदस्यीय टीम
  • आरोपी को रीवा जेल में भेजा गया है।
  • अब सीएम पीड़ित से मुलाकात करेंगे।

MP में पेशाब कांड पर बवाल: सपा बोली-सत्ता के नशे में MLA तो प्रतिनिधि नशेड़ी ही होगा, कमलनाथ, AAP और मायावती ने भी साधा निशाना, गृहमंत्री बोले- आरोपी के घर चलेगा बुलडोजर

MP में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला आरोपी गिरफ्तार: NSA एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, सीएम शिवराज ने दिए थे निर्देश

आदिवासी युवक पर BJP नेता ने किया पेशाब, भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- क्या यही है हिंदू राष्ट्र का नंगा सच?

बीजेपी नेता ने युवक के ऊपर किया पेशाब! VIDEO: कांग्रेस ने सरकार को घेरा, CM शिवराज बोले- अपराधी पर होगी एनएसए के तहत कार्रवाई