शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कल यानि 1 जून से 7 जून तक ‘लाडली बहना योजना’ के स्वीकृति-पत्र वितरित किए जाएंगे। 8 जून को ग्रामों में लाड़ली बहना ग्राम सभाएं होंगी। 10 जून को जबलपुर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे। जून का पहला सप्ताह उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
चुनावी साल में बयानबाजी तेज: VD शर्मा ने कमलनाथ को कमीशनखोर और दिग्विजय को बताया ‘देशद्रोही’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन से पात्र हितग्राही के परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा। साथ ही व्यापक स्तर पर योजना लागू होने से ग्राम और शहरों की अर्थ-व्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव होंगे। पूर्व में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की इम्पेक्ट स्टडी से भी यह तथ्य सामने आया है। इस नाते अर्थ-शास्त्रियों, योजना और नीति-निर्माण से जुड़े विशेषज्ञों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अध्ययन का विषय बनेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मंत्री, सांसद और विधायक विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। एक से 7 जून की अवधि में पात्र बहनों को स्वीकृति- पत्र प्रदान किए जाएंगे। ग्रामों में भजन, मंगल-गीत और लाड़ली बहना गीतों की प्रस्तुति भी होगी। कुछ जिलों में योजना पर केन्द्रित प्रभावशाली नुक्कड़ नाटकों के मंचन की भी योजना बनाई गई है, जो सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन गतिविधियों को उत्सव के रूप में किया जाए।
जबलपुर में मुख्य कार्यक्रम
मुख्यमंत्री चौहान 10 जून को जबलपुर में राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। योजना की पात्र हितग्राही बहनों के खातों में एक हजार रूपए की राशि अंतरित करते हुए उन्हें संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज विभिन्न जिलों में एक से 9 जून की अवधि में प्रतीकस्वरूप बहनों को स्वीकृति-पत्र प्रदान करने के लिए भ्रमण भी करेंगे।
1 करोड़ 25 लाख महिलाओं ने भरे हैं फॉर्म
योजना में एक करोड़ 25 लाख से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं। पात्र बहनों को योजना का लाभ दिलाने के लिए बैंक के स्तर पर डीबीटी संबंधी कार्यवाही भी की गई है। तकनीकी कारणों से जहां इस कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं किया जा सका है, वहां तेजी से कार्य हो रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक