कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं के दौरे बढ़ने लगे हैं। बुधवार को विभागीय कामों की समीक्षा करने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Minister Mahendra Singh Sisodia) जबलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

दोस्त ने दिया धोखा: शादी का वादा कर 3 महीने तक किया रेप, युवती ने दबाव बनाया तो जान से मारने की दी धमकी

मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने राहुल गांधी के 150 सीट जीतने के दावे पर कहा कि कांग्रेस ने 50 सीटों का सपना देखा है, उसके आगे एक जोड़कर 150 सीट का दावा कर रही है। पूरे देश में कांग्रेस ने 70 साल तक आदिवासियों का शोषण किया। जब बीच में 15 महीने कमलनाथ सीएम थे तब उन्होंने पोषण आहार योजना के तहत बैगा और सहरिया समाज की महिलाओं को मिलने वाले 1 हजार रुपए कमलनाथ ने बंद कर दिए थे। अब बहनों को 1500 रुपए महीने देने का झूठा वादा कर रहे हैं।

चुनावी साल में बयानबाजी तेज: VD शर्मा ने कमलनाथ को कमीशनखोर और दिग्विजय को बताया ‘देशद्रोही’

अपनी सरकार की तारीफ करते हुए मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि मनरेगा और प्रधानमंत्री सड़क योजना में एमपी नंबर वन पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश दूसरे नंबर पर है। महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना चलाई जा रही है। प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है।

प्रियंक कानूनगो के धर्मांतरण वाले आरोप पर कुलपति का जवाब: कहा- हिम्मत हो तो नाम बताएं, जांच कर करेंगे कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus