राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को लेकर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने आलेख लिखा है। उन्होंने लिखा मन की बात कार्यक्रम एक जन आंदोलन है, जन जागरण है। मन की बात कार्यक्रम जन-गण का जनमन से संवाद है। संगच्छध्वं संवदध्वं सं वो मनांसि जानताम्। देवा भागं यथा पूर्वे सञ्जानाना उपासते।। हम सब एक साथ चले, एक साथ बोले, हमारे मन समान हों का संकल्प है। कार्यक्रम की उपलब्धि को लेकर सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत (India) के नवनिर्माण के रूप में आकार ले रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा देश और प्रदेश बदल रहा है। एक गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली, संपन्न और समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर है। जब भी देश पर कोई संकट आया तब पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम से देशवासियों का मार्गदर्शन किया। मन की बात कार्यक्रम न सिर्फ प्रधानमंत्री के मन की अभिव्यक्ति है बल्कि लोगों की अपेक्षाओं की भी अभिव्यक्ति बन गया है।
सीएम शिवराज ने लिखा- अगर हर कोई एक कदम चले, यदि आप एक कदम चलते हैं तो देश 131 करोड़ कदम चलता है। मन की बात कार्यक्रम एक उभयपक्षीय कार्यक्रम है। सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री का यह सीधा संवाद एक अभिनव पहल है। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम से देश के विकास और निर्माण के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री द्वारा रेडियो (radio) पर शुरू की गई जनसंवाद की श्रृंखला देश दुनिया तक पहुंच गई।
लाडली बहना योजना: रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, अवकाश के बाद भी भरा जा सकेगा फॉर्म
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक