अजय शर्मा, भोपाल। शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक शनिवार रात में सीएम हाउस में संपन्न हुई। इसमें मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई। वहीं, अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई। अनुपूरक बजट को कैबिनेट ने मंजूरी दी। सीएम हाउस में हुई बैठक को लेकर मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि चार प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में थे। वहीं इसके बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी की। सीएम समेत मंत्रियों ने एक साथ भोजन किया। सीएम शिवराज बोले कि सभी जगह के भोजन का स्वाद चखा। इतना खाया कि उठाने के लिए आदमी की जरूरत पड़ी।
इससे पहले कैबिनेट में अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई। मानसून सत्र को लेकर मंत्री विपक्ष के आरोपों का मजबूती से जवाब देंगे, इस पर भी रणनीति बनाई गई। अन्य विषय भी रखे गए। काफी देर तक चली मीटिंग के बाद सीएम और सभी मंत्रियों ने टिफिन पार्टी की।
सीएम की पत्नी साधना सिंह ने परोसा खाना
सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह ने सभी को खुद खाना भी परोसा। वे खुद व्यवस्था देख रही थीं। सीएम और मंत्रियों के भोजन करने के बाद उनकी पत्नियों ने भी साथ बैठकर भोजन किया। इधर सीएम शिवराज खुद अपना टिफिन लेकर मीटिंग में शामिल हुए। बैठक को टिफिन बैठक का नाम भी दिया गया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत सभी मंत्री अपना टिफिन लेकर मीटिंग में पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज आनंद के वातावरण में पहले कैबिनेट की बैठक हुई। इसके बाद सभी ने साथ में बैठकर भोजन किया। सभी अपने-अपने घर से टिफिन लेकर आए थे। यहां एक-दूसरे को भोजन परोसा। मालवा, विंध्य, बुंदेलखंड, निमाड़, महाकौशल, चंबल, ग्वालियर, भोपाल, नर्मदापुरम, शहडोल सभी संभागों के व्यंजनों का स्वाद लिया। यह केवल भोजन नहीं था। यह स्नेह और प्रेम का अदान-प्रदान था। संकल्प लिया कि प्रदेश की जनता के कल्याण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक