शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में 6 जून से 82 दिन की आचार संहिता खत्म हो जाएगी। सभी शासकीय प्रतिबंध हट जाएंगे। अब बैंड-बाजा के लिए SDM से परमिशन लेनी नहीं होगी। इसके अलावा कल से सीएम-महापौर हेल्पलाइन और जन सुनवाई शुरू हो जाएगी।

गुरुवार से आदर्श आचार संहिता खत्म हो जाएंगे। अब शहर में 144 धारा नहीं रहेगी न सामाजिक कार्यक्रम में बैंड-बाजा के लिए प्रशासन ने अनुमति लेनी होगी। कल से कर्मचारियों के अवकाश पर रोक भी हट जाएगी। साथ ही नए राशन कार्ड बनेंगे और नई पेंशन स्कीम भी शुरू होगी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को मद्देनजर 82 दिनों को आचार संहिता लागू किया गया था।

मध्यप्रदेश में बीजेपी की ‘लखपति’ जीत: 29 में 12 सीट पर 4 लाख से ज्यादा मार्जिन, देश में रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले MP के 2 प्रत्याशी

क्या है आदर्श आचार संहिता?

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा कुछ नियम बनाए जाते हैं। इन नियमों को आचार संहिता कहते हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान सभी पार्टियों, नेताओं और सरकारों को इन नियमों का खासतौर पर पालन करना होता है।

चलते कंटेनर में लगी भीषण आग: ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर बचाई जान, ट्रक जलकर राख

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H