शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी है। वहीं आज राजधानी में कांग्रेस ने लोकसभावार नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला बैठक को लेंगे। इसमें बीजेपी की तर्ज पर बाहरी नेता रिपोर्ट देंगे। वहीं आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस रणनीति तैयार करेगी। कांग्रेस अन्य राज्यों के सांसद-विधायक और वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा क्षेत्रों में भेजेगी। ये वहां पार्टी की चुनावी तैयारियों का आकलन करेंगे और अपनी रिपोर्ट संगठन को देंगे। 

MP Morning News: आज दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन, मंत्रालय में कामकाज रहेगा ठप, प्रदेश में जारी रहेगा अच्छी बारिश का दौर

बता दें कि कांग्रेस ने पहली बार लोकसभा क्षेत्रवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। ये विधानसभा क्षेत्रों में जाकर चुनाव की तैयारियों का आकलन करेंगे। इसमें पार्टी के सभी सहयोगी संगठनों की भूमिका, आपसी समन्वय और चुनाव अभियान को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भी संभावित दावेदारों को लेकर भी अन्य जानकारी जुटाकर संगठन को देंगे। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी।

इन नेताओं को बनाया गया है अलग-अलग जिलों का पर्यवेक्षक

नरेश कुमार-बालाघाट, वसंत पुरके-बैतूल, प्रदीप टमटा-भिंड, रेकीबुद्दीन अहमद-भोपाल, डा. अनीस अहमद-छिंदवाड़ा, कमल कांत शर्मा-दमोह, किरिट पटेल- देवास, तुषार चौधरी- धार, दिनेश ठाकुर-गुना, प्रकाश जोशी-ग्वालियर, बिमल शाह-होशंगाबाद, मोहन जोशी-इंदौर, परेश धन्नी-जबलपुर, विरजी भाई-खजुराहो, पुंजाभाई-खंडवा, आनंद चौधरी-खरगोन, नरेंद्रभाई रथवा-मंडला, अलकोबेन- मंदसौर, अनिल भारद्वाज-मुरैना, गुलाब सिंह-राजगढ़, प्रभाबेन-रतलाम, इंद्रजीत सिंह सिन्हा-रीवा, राजेंद्र ठाकुर-सागर, ललित गतरा- सतना, पुनाभाई गमित-शहडोल, कुमार आशीष-सीधी, राजेन्द्र सिंह परमार- टीकमगढ़, चक्रवर्ती शर्मा- उज्जैन, डॉ. राजेश शर्मा-विदिशा को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus