शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों के दल ने राज्यपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के सांसदों और विधायकों के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक दल का कहना है कि मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के लिए केवल भाजपा सांसदों से 50 करोड़ रुपए और विधायकों से 15 करोड़ रुपए तक के प्रस्ताव मांगे है। जबकि कांग्रेस के सांसदों और विधायकों की उपेक्षा करक उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है।
चुनावी शंखनाद करने MP आ रहे PM मोदी, झाबुआ में आदिवासी सम्मेलन के जरिए कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शिकायती पत्र में लिखा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंतःकरण से निर्वहन करने और भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना, सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करने की शपथ ली है। उनके द्वारा केवल भाजपा सांसदों से 50 करोड़ और विधायकों से 15 करोड़ रुपए तक के प्रस्ताव मांगने और कांग्रेस के सांसद और विधायकों की उपेक्षा किया जाना पक्षपात पूर्ण है और उनके द्वारा ली गई शपथ का खुला उल्लंघन है। यह डा. बाबासाहेब अम्बेडकर जी द्वारा बनाये भारत के संविधान का अपमान भी है।
एमपी विधानसभा में अनूपुरक बजट पेश: 2023-24 के लिए 30,265 करोड़ से अधिक का प्रावधान, जानिए किस विभाग को मिला कितना पैसा
राज्यपाल से निवेदन है मुख्यमंत्री जी द्वारा किये जा रहे पक्षपात और उनके द्वारा ली गई शपथ का उल्लंघन करने के लिए तत्काल कार्यवाही करके कांग्रेस के विधायकों को अपना संरक्षण देने की कृपा करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक