अजय शर्मा, भोपाल/ अमित पांडेय, सीधी। सीधी पेशाब कांड को लेकर सरकार ने आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। मंगलवार की रात आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर एनएसए लगाया गया है। साथ ही प्रशासन ने आरोपी के अवैध मकान को भी तोड़ दिया है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Congress leader Acharya Pramod Krishnam) ने आरोपी पर हुई कार्रवाई को लेकर सीएम शिवराज सिंह की तारीफ की है।
सीधी पेशाब कांड: पीड़ित से मिलेंगे CM शिवराज, कलेक्टर उसे लेकर भोपाल के लिए रवाना
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर शिवराज सरकार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने लिखा, “आदिवासी युवक के ऊपर “पेशाब” करने वाले नर “पिशाच” के घर पर “बुलडोज़र” चलाने के लिए CM शिवराज की सराहना की जानी चाहिए।” हालांकि इस ट्वीट के वायरल होने के बाद पोस्ट को कुछ देर बाद ही उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया।
मामले को लेकर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने
इस घटना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस सामने-सामने है। भाजपा के सीधी विधायक पीड़ित के घर करौदी गांव पहुंचे और पीड़ित से मुलाकात की तो वहीं सिहावल से कांग्रेस विधायक और जिला अध्यक्ष भी पीड़ित के घर के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। एक तरफ बीजेपी वाले बैठे हुए हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रसी नारेबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस के सीनियर नेता अजय सिंह राहुल भी पहुंचे और कहा कि पीड़ित दसमत रावत को वापस घर लाया जाए। साथ ही अजय सिंह राहुल ने जिला प्रशासन से मुख्यमंत्री के ट्वीट पर पूछा कि परिवार यहां है फिर कैसे वो मुलाकात करेंगे।
आरोपी को बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि बता रही कांग्रेस
पेशाब कांड का वीडियो सामने आने के बाद लगातार कांग्रेस, बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है। कांग्रेस और अन्य पार्टी आरोपी प्रवेश शुक्ला को भारतीय जनता पार्टी का नेता बता रही हैं। उसे बीजेपी विधायक केदार नाथ शुक्ला का प्रतिनिधि बताया जा रहा है। विपक्षी नेताओं ने नियुक्ति होने पर समाचार पत्र में छपी खबर की कटिंग और नियुक्ति आदेश भी वायरल किया है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, सीधी जिले से एक वीडियो (Sidhi Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ था। जिसमें एक शख्स सिगरेट पीते हुए आदिवासी युवक पर पेशाब करता नजर आ रहा है। पेशाब करते दिख रहे इस व्यक्ति का नाम प्रवेश शुक्ला है। दावा किया जा रहा है कि आरोपी प्रवेश शुक्ला बीजेपी से जुड़ा है। खबरों के मुताबिक, आरोपी बीजेपी विधायक केदार नाथ शुक्ला (Kedar Nath Shukla) का प्रतिनिधि है। हालांकि हंगामा मचने के बाद बीजेपी और विधायक केदार नाथ शुक्ला ने प्रवेश शुक्ला से किसी भी संबंध होने से इनकार कर दिया है।
अब तक का घटनाक्रम
- मंगलवार को वीडियो वायरल हुआ। (जो10 दिन पुराना बताया जा रहा है।)
- वीडियो वायरल होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरा।
- राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सपा, बसपा, भीम आर्मी चीफ समेत एमपी के नेताओं ने बीजेपी को घेरा।
- बीजेपी और विधायक केदार नाथ शुक्ला ने वीडियो सामने आते ही प्रवेश शुक्ला से किसी भी संबंध होने से इनकार कर दिया।
- मंगलवार को रात में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
- पिता-माता और पत्नी को थाने बुलाकर पूछताछ की गई।
- बुधवार को कलेक्टर ने एनएसए लगाया।
- बुधवार को ही आरोपी के मकान पर बुलडोजर चला।
- बीजेपी ने बुधवार को जांच के लिए बनाई 4 सदस्यीय टीम
- आरोपी को रीवा जेल में भेजा गया है।
- अब सीएम पीड़ित से मुलाकात करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक