शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड पर है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने वाली है। इसे लेकर मैराथन बैठकों का दौर भी जारी है। मंगलवार यानि आज 12 सितम्बर को पीसीसी चीफ कमलनाथ के आवास पर लोकसभा पर्यवेक्षकों की एक अहम बैठक खत्म हो गई है।इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में लोक-सभावार नियुक्त किए सभी 29 पर्यवेक्षक मौजूद रहे। उन्होंने अपनी लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति पर वरिष्ठ नेताओं को रिपोर्ट भी दी हैं।
कमलनाथ बोले- सभी ऑब्जर्वर्स को सौपीं जिम्मेदारी
वहीं इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा अभी ऑब्जर्वर की बैठक हुई है। सभी से चर्चा की है सबको समझाया है कि किसका क्या दायित्व है। यह सब जाकर एक-एक जिले में काम करेंगे। एक-एक विधानसभा लोकसभा क्षेत्र में काम करेंगे। कांग्रेस की टिकट लिस्ट को लेकर कमलनाथ ने कहा जब हमें उचित लगेगा हम लिस्ट जारी करेंगे। आज की इस बैठक के बाद अब दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब कांग्रेस जल्द ही अपनी पहली सूची जारी कर सकती है।
बीजेपी ने कहा- कांग्रेस कन्फ्यूज्ड
इधर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद बीजेपी नेताओं ने भी इस पर तंज कसा है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा मध्यप्रदेश में कांग्रेस कन्फ्यूजन में है। गुट और गिरोह में बंटी हुई है। टिकट किसे दे इसका कंफ्यूजन है। कांग्रेस को बहुत सारी सीटों पर उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। कांग्रेस की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। कांग्रेस की स्क्रीनिंग बे- नतीजा रहेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कर्म, वचन भाव पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। जनता को कांग्रेस भ्रष्टाचार का वचन देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने हित के लिए सरकार चलाने वाली पार्टी है।
हम सब जानते हैं कांग्रेस में नाटक-नौटंकी होती है- भूपेंद्र सिंह
वहीं भोपाल में आयोजित हुई इस बैठक पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में 6 महीने से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कांग्रेस में नाटक-नौटंकी होती है। मंत्री भदौरिया ने कहा कि हम सब जानते है की कांग्रेस में कैसे टिकट बटंते हैं।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का पलटवार
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पर बीजेपी के तंज पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी न जाने कौन से मुगालते में है। बीजेपी के नेता पार्टी छोड़ छोड़ के कांग्रेस में आ रहे है। सिटिंग विधायक पार्टी छोड़ के आ रहे हैं, जनआशीर्वाद यात्रा में पत्थर पड़ रहे है। RSS में टूटन हो गई है, इनके पास बचा क्या है। पीसी शर्मा ने कहा कि सर्वे के अनुसार इनके पास 60-65 से ज्यादा सीटें नही है।