अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की राजनीति में गुटबाजी हावी है। गुट विशेष के लोगों को पार्टी में तव्वजों मिलती है और बड़ा नेता मानने की प्रवृत्ति है। ऐसे में आगमी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की नैया कैसे पार होगी यह बड़ा सवाल है और पार्टी के लिए चिंतन मनन का विषय भी। कांग्रेस में नेताओं को छोटे और बड़े मानने की बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा है।

इस मामले में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का दर्द छलका है। बीजेपी के बहाने गोविंद सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है। गोविंद सिंह ने कहा कि मेरी पार्टी के लोग मुझे बड़े नेता नहीं मानते है। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी द्वारा बड़ा नेता बताने पर बीजेपी को धन्यवाद किया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि- मेरा पुतला दहन किया गया, धन्यवाद करता हूं। इसके बाद कम से कम बीजेपी के दिग्गज नेताओं के समकक्ष मुझे मेरी पार्टी में माने जाना लगा है। बता दें कि रानी कमलावति मामले को लेकर कल रविवार को पूरे प्रदेशभर में नेता प्रतिपक्ष का पुतला दहन किया गया था। जगह जगह उनके एक बयान को लेकर पुतला जलाया गया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus