शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर आए एक्जिट पोल पर सियासत शुरू हो गई है। विभिन्न एंजेसियों के एक्जिट पोल में एमपी में बीजेपी सरकार की वापसी का दावा किया गया है। एक्जिट पोल का जहां सत्ताधारी बीजेपी ने स्वागत किया है वहीं कांग्रेस ने घबरा कर इसे बीजेपी का षडयंत्र बताया है।

एक्जिट पोल को लेकर पूर्व सीएम एवं पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि – कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में आ जाएं। बीजेपी चुनाव हार चुकी है। कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर इसलिए बनाए गए हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हो और झूठा माहौल दिखाकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाए। यह षड्यंत्र कामयाब होने वाला नहीं है। कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा संगठनों के प्रमुख और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अपने-अपने काम में जुट जाएं और निष्पक्ष मतगणना कराएं। हम सब जीत के लिए तैयार हैं। हम सब एकजुट हैं। आपको कोई भी समस्या लगती है तो आप सीधे मुझसे बात करें। 3 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus