शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी है। इसी नीति के तहत अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितता बरतने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बालाघाट के कार्यपालन यंत्री अरुण श्रीवास्तव (Executive Engineer Arun Srivastava) को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है।
दरअसल, बालाघाट के कार्यपालन यंत्री अरूण श्रीवास्तव के द्वारा लालबर्रा समूह जल प्रदाय योजना के संधारण कार्य में बिना निविदा के कार्य कराने और बड़ी राशि का अनियमित भुगतान कर दिया था। जांच में गंभीर अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर कार्यपालन यंत्री अरूण श्रीवास्तव को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की उप सचिव संजना जैन ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम-9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
निलंबन के दौरान आरोपी अधिकारी को निर्वाहन भत्ते की पात्रता रहेगी। साथ ही मुख्यालय भोपाल रहेगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि सरकार कार्यपालन यंत्री अरूण श्रीवास्तव के खिलाफ अलग से आरोप पत्र जारी करेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक