धमेंद्र यादव, सीहोर/देवेंद्र चैधरी, मंडला। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले के साइलो मार्ग के पास एक व्यक्ति की पेड़ से लटकी हुई लाश मिली है। मंडला (Mandla) जिले में भी नदी एनीकट पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि दोनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।

पेड़ पर लटकी मिली लाश

सीहोर जिले के भोपाल नाके से मुरली होते हुए साइलो की ओर जाने वाले मार्ग पर पेड़ पर एक व्यक्ति की लाश लटकी हुई मिली है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पूछताछ के दौरान आसपास के लोगों ने ऐसी जानकारी दी है कि शायद यह रेलवे में मजदूरी करते हुए पूर्व में देखा गया था। इस आधार पर पुलिस उनकी शिनाख्त करने का प्रयास रही है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल का जायजा लेने के बाद प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मामला आत्महत्या का हो सकता है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल कर रही है।

नर्मदा नदी में फिर डूबी तीन नाबालिग: एक की मौत, दो सुरक्षित, गंगा दशहरा पर्व पर स्नान के दौरान हादसा, कल तीन युवकों की भी डूबने से हुई थी मौत

नदी में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश

मंडला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी रपटा घाट के पास एनीकट में मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव को नदी में तैरता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया। शव का पंचनामा कर उसे मर्चुरी में रखा दिया गया है। कोतवाली थाना पुलिस मर्ग कायम कर शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

ये शौक बड़ी चीज है…VIDEO: बहू को विदा कराने किसान ने मंगवाया हेलीकॉप्टर, परिवार और बेटे का सपना हुआ पूरा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus