मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले के बुधनी (Budhni) में फिर से आज बड़ा हादसा हो गया, जहां तीन बच्चियां नर्मदा नदी (Narmada River) में डूब गई। जिससे एक की मौत हो गई, जबकि दो बच्चियों को बचा लिया गया है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों बच्चियां रायसेन जिले की है। आज गंगा दशहरा पर स्नान करने आई थी। वहीं कल तीन युवकों की भी डूबने से मौत हो गई थी, तीनों युवक रायसेन जिला के रहने वाले थे।

घटना बुधनी के रेहटी थाना अंतर्गत नर्मदा नदी के आंवलीघाट की है। जहां रायसेन जिले के रहने वाले तीन बच्चियां नहाने आई थी। इस दौरान वे गहरे पानी में चली गई। डूबते तीनों बच्चियों को देख वहां मौजूद लोग नदी में कूदे और किसी तरह बाहर निकाला। तीनों में से सिमरन नामक नाबालिग (उम्र 12) की मौत हो गई, जबकि सलोनी (उम्र 15) और रागनी (उम्र 10) को बचा लिया गया। जिन्हें इलाज के लिए रेहटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

MP नर्मदा नदी में बड़ा हादसा: सीहोर में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत, रायसेन में रिश्तेदार के घर गए थे

बताया गया कि ये तीनों बच्चियां आज गंगा दशहरा पर नदी में नहाने गई थी। इस दौरान यह हादसा हो गया। सिमरन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि कल भी रेहटी के ग्राम जहाजपुरा में तीन लड़कों की डूबने से मौत हुई थी। तीनों मृतक रायसेन जिले के ही निवासी थे।

Bhopal Mumbai Flight: एयर इंडिया 26 जून से शुरू करेगी मुंबई की मॉर्निंग फ्लाइट, सुबह 7.20 बजे भरेगी उड़ान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus