शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मछली परिवार पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर शारिक मछली को तलब किया है। सुबह 11 बजे क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने का नोटिस दिया गया था। मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का नोटिस जारी किया था।

भोपाल क्राइम ब्रांच ने लव जिहाद, लैंड जिहाद, ड्रग जिहाद, हथियार जिहाद केस में शारिक मछली पर शिकंजा कसा है। बीते 15 अक्टूबर शारिक मछली और उसके परिवार ने क्राइम ब्रांच में अधूरी जानकारी दी थी। वकीलों की टीम के साथ भी अधूरी जानकारी दी थी। अब एक बार फिर क्राइम ब्रांच ने शारिक मछली को तलब किया है।

ये भी पढ़ें: भोपाल ड्रग्स तस्करी और यौन शोषण मामलाः यासीन मछली समेत 2 को मिली जमानत, इधर सोहेल और शारिक मछली से क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ

5 घंटे तक शारिक के 8 भाइयों से हुई थी पूछताछ

दरअसल, मछली परिवार के सदस्य क्राइम ब्रांच में अपने बयान दर्ज करने पहुंचे थे। क्राइम ब्रांच ने मछली परिवार की प्रॉपर्टी और बैंक की जानकारी मांगी थी। पांच घंटों तक मछली परिवार से पूछताछ की गई है। शारिक मछली के 8 भाइयों से पूछताछ की गई थी।

पुराने ट्रांजैक्शन को लेकर जवाब नहीं दे पाया था परिवार

क्राइम ब्रांच एसीपी सुजीत तिवारी ने बताया था कि वित्तीय अनुसंधान किया जा रहा है। कुछ लोगों को नोटिस देकर बुलाया गया था। सभी एंगल से पूछताछ की गई है। बैंक खाते, प्रॉपर्टी को लेकर पूछताछ की गई। कुछ पुराने ट्रांजैक्शन को लेकर मछली परिवार जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद क्राइम ब्रांच से मछली परिवार ने समय मांगा था।

ये भी पढ़ें: भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण मामलाः मछली परिवार पर होगा बड़ा एक्शन, क्राइम ब्रांच ने फिर किया तलब

गलत होता तो आज जेल में होता- शारिक मछली

वहीं पूछताछ के बाद शारिक मछली मीडिया के सामने आया था। उसने बताया था कि क्राइम ब्रांच ने मुझे नोटिस भेजा था, मैंने आकर जानकारी दे दी। मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वे सभी झूठे हैं। लैंड जिहाद, लव जिहाद या ड्रग्स से मेरा कोई संबंध नहीं है। मुझे संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, अगर मैं गलत होता तो आज जेल में होता।

यासीन और अमन को मिल चुकी है जमानत

गौरतलब है कि ड्रग्स तस्करी और यौन शोषण मामले में आरोपी यासीन मछली को जमानत मिल गई है। दो आरोपियों यासीन मछली और अमन दाहिया को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिली है। महीने में दो बार स्थानीय थाने में हाजरी देनी होगी। फिलहाल यासीन मछली जेल में ही रहेगा। यासीन पर ड्रग्स के अलावा अपहरण, शारीरिक शोषण और हथियार तस्करी के भी मामले दर्ज है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H