शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल साइबर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी कर रुपए क्रिप्टोकरेंसी में पाकिस्तान भेजने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य दो आरोपी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। आरोपियों के तार पाकिस्तान के फैसलाबाद से जुड़े हैं।

चौराहे पर दामाद की पिटाई, VIDEO: पत्नी को जान से मारने की दे रहा था धमकी, ससुराल वालों ने जमकर पीटा

इस तरह वारदात को देते थे अंजाम

दरअसल, बिहार के आरोपी आलोक और शिवम पहले फेसबुक पर भोपाल के युवकों के साथ दोस्ती करते थे, फिर उनको बैंक खाता उपलब्ध कराने के लिए लालाच देते थे। जिससे ये युवक भी भोपाल के लोगों को लालच देकर उनका बैंक खाता खलवाते थे और खाते की जानकारी व्हाट्सएप या कोरियर के माध्यम से आलोक और शिवम को भेज देते थे। कई बार भोपाल से आरोपी खाता देने के लिए खुद बिहार जाते थे। आलोक और शिवम आरोपियों को एक खाता देने के बदले दस हजार (10,000) रुपए देते थे। दोनों आरोपी भोपाल के अपने साथियों को खाते में मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए भी देते थे। आलोक और शिवम को बैंक खाता मिलने पर वह उनकी नेटबैंकिंग एक्टिवेट कर फ्रॉड के रुपए डलवाते और बाद में उन रुपयों को क्रिप्टोकरेंसी एप्पलीकेशन बायनेंस के माध्यम से पाकिस्तान भेज देते थे।

BCLL की बस में मारपीट, Video: खुद को RTO अधिकारी बताकर टिकट चेक कर रही थी महिला, कंडक्टर ने रोका तो उसी से भिड़ गई

दोनों आरोपियों ने बांट रखा था काम

आरोपी शिवम राजपूत कहां-कहां के लोगों के बैंक खाता लेना है उस एरिया के लोगों से फेसबुक पर दोस्ती करता था और उनसे बैंक खाता प्राप्त करता था फिर खातों को बायनेंस पर केवाएसी कर आलोक को देता था। आरोपी आलोक यादव बाद में उन बैंक खातों में फ्रॉड के रुपए डलवाने के लिए पाकिस्तानी फ्रॉडों से संपर्क करता था और रुपयों को एप्पलीकेशन बायनेंस से क्रिप्टोंकरेंसी में रुपए पाकिस्तान भेजता था।

इस तरह हुआ खुलासा

22 मार्च को फरियादी हर्ष यादव ने साइबर क्राइम भोपाल में एक आवेदन देकर शिकायत की। जिसमें उसने बताया कि उसको लोन दिलाने के नाम पर दो हजार रुपए देकर आरोपी रोहन और अमोल उसके बैंक खाते की जानकारी और एटीएम कार्ड लिए। लेकिन जब लोन नहीं मिला तो वह बैंक जाकर अपने खाता के संबंधित जानकारी ली तो बैंक वालों से उसे बताया कि 4 दिन पहले उसके खाते से 18 लाख रुपए क्रेडिट/ डेबिट हुए हैं। इसके बाद फरियादी ने आरोपियों से पासबुक और एटीएम मांगा तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर जब पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साइबर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बिहार के आलोक और शिवम के साथ भोपाल के इनके साथी भगवान सिंह ठाकुर, अमोल गोडगे, अंकित सिंह राजपूत और अभिषेक परिहार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आऱोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में मोबाइल, सिमकार्ड, एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक जब्त की है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

मंत्रालय में बैठकर कुर्सी तोड़ने वाले अफसरों पर CM शिवराज सख्त, फील्ड में निकलने की दी नसीहत

Rajasthan Crime News: साइबर ठगी का अनोखा मामला, वाट्सएप हैक कर व्यापारी के रिश्तेदारों से ठगे लाखों रुपए, DP लगाकर मांगा पैसा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus