अमृतांशी जोशी, भोपाल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM arvind kejriwal) को सीबीआई (CBI) द्वारा पूछताछ के लिए समन भेजने पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के समर्थकों को गुस्सा फूटा (anger) है। उन्हें समन (summons) भेजने के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थक सड़कों (Road) पर उतरे और विरोध प्रदर्शन कर केंद्र की मोदी सरकार (Central government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान समर्थकों ने कहा कि इस देश में जो बड़े बड़े भ्रष्टाचार कर रहे हैं उनको कोई नोटिस नहीं दिया जा रहा है। अड़ानी के समर्थन में बीजेपी के नेता नजर आते है। कहा कि जो मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) नेता हॉस्पिटल बनवा रहा है, जनता का काम कर रहा है और एजुकेशन सिस्टम को बेहतर किया है ऐसे नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ऐसे कामों को हम सहन नहीं करेंगे। शहर के रोशनपुरा चौराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समन भेजने का जमकर विरोध प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कहा कि- केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। रामधुन गाकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की सद्बुद्धि की कामना की।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus