राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में गो कैबिनेट की तर्ज पर अब कर्मचारी कैबिनेट गठित करने की मांग उठ रही है। मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी संघ इसकी मांग कर रही है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बयान देते हुए कहा कि जल्द ही कर्मचारी कैबिनेट गठित की जाए ताकि चुनाव से पहले मांगों पर सुनवाई हो सके। 

MP Politics: बीजेपी को बड़ा झटका, जिला महामंत्री ने दिया पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा, लगाए ये आरोप

इधर संविदा कर्मचारियों की मांग पर बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यदि यह सुझाव आया है तो सरकार इस पर प्रमुखता से विचार करेगी। कर्मचारियों के हित में सभी तरह के फैसले लिए जाएंगे। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार पहले भी सातवां वेतनमान, DA वृद्धि, वेतन वृद्धि, पेंशन वृद्धि जैसे फैसले ले चुकी है। निश्चित तौर पर इस पर भी सरकार के द्वारा विचार किया जाएगा।