शब्बीर अहमद, भोपाल। खरगोन में पथराव के बाद हुई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस दो धड़ों में बट गई है। एक तरफ जहां आरोपियों के घर तोड़ने की कार्रवाई पर दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने प्रशासनिक कार्रवाई की तारीफ की है।

दिग्विजय सिंह ने कार्रवाई पर उठाया सवाल

दरसअल, प्रशासन ने आज खरगोन दंगे में शामिल दंगाइयों के अवैध मकानों को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया। जिसको लेकर दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘क्या बिना जांच के हर किसी को दोषी करार कर उसको सजा देना कहां तक उचित है?’

सैयद जाफर ने की कार्रवाई की तारीफ

खरगोन में सरकार की कार्रवाई की कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने प्रशंसा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ’24 घंटे के अंदर संप्रदायिक दंगे फैलाने वालों के ऊपर शिवराज सरकार की सख्त कार्रवाई हुई है। सरकार का यह कदम प्रदेश में संप्रदायिक दंगे भड़काने वालों के लिए सबक है। हमारे देश को शांति का टापू बने रहने दीजिए। दंगे कर आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को खराब ना करें। धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो।’

हिंसा के पीछे कहीं आतंकी संगठन तो नहीं ?

वहीं खरगोन हिंसा की जांच को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आई है। हिंसा में आतंकी संगठन के शामिल होने के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है। दरअसल, इस क्षेत्र में आतंकी एक्टिव रहे हैं। एटीएस और इंटेलिजेंस इसकी जांच कर रही है। वहीं मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पीएचक्यू ने अलर्ट जारी किया है। सभी एसपी को निर्देश दिए गए हैं।

बाला बच्चन की गृह मंत्री को खुली धमकीः बोले- अभी तक अगर हमारी सरकार होती तो नरोत्तम मिश्रा का पता नहीं चलता कि वे कहां होते

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus