अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में प्रदेश में चुनावी सिसायत गर्म है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक बार फिर पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमलनाथ की अगुवाई में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला।

विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर हमला, VIDEO: बिजली चोरी पर कार्रवाई करने गई थी टीम, पथराव और झूमाझपटी कर जब्त मोटर छीन ले गए ग्रामीण

बीजेपी में सात लोग सिलवाए कपड़े

दरअसल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सागर के जैसीनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री की शपथ लेने के लिए सात लोग कपड़ा सिलवाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के सीएम उम्मीदवार की सूची में शिवराज सिंह छोड़ने को तैयार नहीं हैं। भूपेश सिंह तैयारी में है.. भार्गव जी तैयारी में है, नरोत्तम सिंह तैयारी में है. नरेंद्र सिंह तोमर तैयारी में है. कैलाश विजयवर्गीय तैयारी में है..वीडी शर्मा भी तैयारी में है। सात लोग तैयारी में है। कमर कसे हुए हैं। सूट सिलवाए हुए हैं। कब मौका मिल जाए, लेकिन मौका नहीं मिलेगा। शपथ ग्रहण होगी 2023 नवंबर-दिसंबर में तो कमलनाथजी की होगी।

दुष्कर्म पीड़िता से बदला लेने बर्खास्त सिपाही की कच्ची प्लानिंग, जंगल में दोस्त की दी बलि, ऐसे खुला राज

MP High Court: रक्षा मंत्रालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी समेत 4 को अवमानना का नोटिस, आदेश के बाद भी भ्रष्टचारियों पर कार्रवाई ना करने का मामला

बीजेपी ने किया पलटवार

इधर, बीजेपी के नरेंद्र सलूजा ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ का सूट 15 माह में ही उतरवा लेने वाले, आज एक बार फिर उन्हें सूट के सपने दिखा रहे हैं.. सब जानते है कि अरुण यादव, अजय सिंह, गोविंद सिंह, जीतू पटवारी रोज़ किसके इशारे पर कांग्रेस के उस सूट पर निगाहे गाड़े बैठे हुए हैं, रोज सूट को बयानों से चुनौती देते हैं।

VD शर्मा बोले- जमीन है नहीं और कांग्रेसी फसल उगा रहे हैं

कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कहा कि जमीन है नहीं और कांग्रेसी फसल उगा रहे हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जमीन ही नहीं बची है। अब चाहे कमलनाथ आ जाएं या दिग्विजय सिंह। कुछ नहीं होने वाला। दिग्विजय सिंह खुद कह चुके हैं। मैं जहां जाता हूं वहां वोट नहीं मिलते।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus