कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की आंतरी थाना पुलिस ने युवक का सिर कुचलकर हत्या करने के मामले में खुलासा करते हुए एक बर्खास्त सिपाही को गिरफ्तार किया है. आरोपी सिपाही ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसने दुष्कर्म पीड़िता को हत्या के मामले में फंसाने के लिए युवक की हत्या की थी. आरोपी सिपाही पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था और वह जेल भी जा चुका है.

दरअसल आंतरी थाना के डांग बाबा के जंगल में सोमवार को एक अज्ञात युवक की सिर कुचली लाश मिली थी. एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने खुद मौके पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ पड़ताल शुरू की थी. शुरुआती जांच में यह तो स्पष्ट हो गया था कि युवक की हत्या की गई है. ऐसे में पुलिस टीम ने जब आसपास के इलाके की खोजबीन की तो पास में ही एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड पड़ा हुआ मिला. जब उसकी जांच की गई तो मृतक की पहचान गुना जिले के रहने वाले सोनू कोरी के रूप में हुई.

भोपाल सेंट्रल जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठे कथावाचक अनुरुद्धचार्य: नियमों के उल्लंघन पर जेल एडीजी ने जताई नाराजगी, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

पुलिस ने जब आगे की जांच शुरू करते हुए मुखबीर तंत्र को एक्टिव किया. इसी दौरान पुलिस ने दतिया जिले के लांच थाना क्षेत्र से एक संदेही को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो उसने सोनू कोरी की हत्या करना कबूल किया. आरोपी आंतरी थाना क्षेत्र के गांव खेरी डबरिया का रहने वाला है. हत्या करने की वजह को लेकर उसने बताया कि सोनू कोरी से उसकी पहचान शिवपुरी जेल में करीब 1 साल पहले हुई थी. इस दौरान उससे दोस्ती हो गई थी, लेकिन जिस महिला ने उस पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, वह उससे बदला लेना चाहता था.

शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में CM का बड़ा ऐलान: शिक्षकों को अब पहले साल 70 और दूसरे साल से 100% दी जाएगी सैलरी, PM Modi ने की MP के शिक्षा गुणवत्ता की तारीफ

ऐसे में वह महिला को हत्या के झूठे केस में फंसा कर राजीनामा करना चाहता था. उसने साजिश के तहत मृतक सोनू को गुना से डबरा बुलाया था, जहां उसने सोनू के मोबाइल से महिला के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन और डायल 100 पर शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद आरोपी सोनू को लेकर वारदात वाली जगह पहुंचा था, जहां उसने उसे नशीली दवा पिलाई और सबूत छुपाने के लिए दस्ताने पहनकर सोनू कोरी की पत्थर मारकर हत्या कर दी थी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

पुलिस सोनू कोरी की शिकायत को आधार मानकर महिला को टारगेट करती, जिससे उसका बदला पूरा होता, लेकिन पुलिस जांच के दौरान आरोपी की साजिश का पर्दाफाश हो गया और अब वह सलाखों के पीछे है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus