शब्बीर अहमद, भोपाल। सीएम से मुलाकात को लेकर एमपी की सियासत में विवाद सुर्खियों में है. वहीं आज पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह CM हाउस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे. दिग्विजय सिंह और CM शिवराज की मुलाकात 15 मिनट तक चली. दिग्गी ने सीएम से कई विषयों पर चर्चा की. इसके बाद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पीसीसी के लिए रवाना हो गए. 

दिग्विजय पर गर्मी कमलनाथ पर नरमी: दिग्विजय समेत 2 दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लेकिन कमलनाथ पर नहीं हुई FIR

वहीं मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि दिग्विजय के नेतृत्व में मुलाकात हुई है. सिंचाई परियोजना से प्रभावित किसानों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा हुई हैं. किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है इसके बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश का किसान परेशान हैं. बड़ी-बड़ी योजनाओं के लिए जमीन ली जाती है, लेकिन किसानों को सही मुआवजा नहीं दिया जाता है. सभी वर्ग परेशान हैं.

बता दें कि इससे पहले CM से मुलकात नहीं होने पर दिग्विजय सिंह समर्थकों के साथ धरना दिया था. दो दिन पहले मुलाकात को लेकर खूब सियासत हुई थी. सीएम ने दिग्विजय को मिलने के लिए समय नहीं दिया था, जबकि सीएम ने पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात की थी, जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ धरना दिया था. इस मामले में पुलिस ने 25 लोगों पर FIR दर्ज की है.

कमलनाथ  इन दिग्विजय आउट: इंतजार में धरने पर बैठे दिग्गी, इधर CM से आधे घंटे तक कमल की हुई मुलाकात, जानिए भड़के नाथ ने क्या कहा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus